PUBG Mobile के सीजन 13 का रॉयल पास जल्द ही सामने आ जाएगा। PUBG Mobile के सीजन 12 का संभावित अंत 11 मई 2020 को होगा और भारत में सीजन 13 की शुरुआत 13 मई 2020 से होगी। हर सीजन की तरह PUBG Mobile के सीजन 13 में दो प्रकार के एलीट पास आएंगे।
एलीट अपग्रेड रॉयल पास लगभग 600 UC का रहेगा और एलीट अपग्रेड प्लस रॉयल पास खरीदने के लिए खिलाड़ियों को 1800 की आवश्यकता होगी। PUBG Mobile में UC काफी ज्यादा महंगी है और इस वजह से सीजन 13 के रॉयल पास को हर कोई मुफ्त में हासिल करना चाहेगा।
कैसे PUBG Mobile के सीजन 13 का रॉयल पास मुफ्त में हासिल करें?
#1 गिवअवे
PUBG Mobile के बहुत सारे यूट्यूबर्स और स्ट्रीमर्स हर एक सीजन में दर्शकों के लिए एलीट रॉयल पास का गिवअवे करते हैं। खिलाड़ियों को उसमें हिस्सा लेना पड़ता है और अगर वो लकी रहते तो उन्हें सीजन 13 का रॉयल पास मुफ्त में मिल सकता है।
स्ट्रीमर्स की तरह ही PUBG Mobile ने सीजन 12 के रॉयल का गिवअवे किया था और कुछ ऐसा ही इस सीजन में भी हो सकता है।
#2 एलीट रॉयल पास
ये PUBG Mobile में फ्री UC लेने का सबसे अच्छा विकल्प है। एलीट रॉयल पास मिशन्स पूरे करने पर कुल 600 UC मिलती है। खिलाड़ियों को सिर्फ एक बार रॉयल पास खरीदना है और फिर RP मिशन्स पूरे करने हैं। एलीट रॉयल पास की कीमत 600 UC है और उन्हें वो UC मिशन्स पूरे करने पर वापस मिल जाती है। एक बार खरीदने के बाद आप हर सीजन में फ्री में रॉयल पास ले सकते हैं।
#3 फ्री UC एप
ऐसी कई सारी एप्स है जहां आपको मुफ्त में UC मिल सकती है। खिलाड़ियों को सिर्फ एप इनस्टॉल करनी है और मुफ्त UC हासिल करने के लिए दिए गए टास्क पूरे करने है। आप मिली हुई फ्री UC को सीजन 13 के रॉयल पास खरीदने में उपयोग कर सकते हैं।
नए सीजन 13 में एंडी का एक कैरेक्टर आएगा जिसके पास अलग प्रकार की विशेषताएं है। इसके साथ ही पावर रेंजर की पोशाक, वेक्टर की स्किन, चार नए इमोट्स और काफी सारी चीज़ें नए सीजन के साथ आएगी।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile के फेमस खिलाड़ी SouL Mortal की कैरेक्टर ID क्या है?