PUBG Mobile के 0.18.0 अपडेट के साथ ही मीरामार 2.0 के नाम से प्रसिद्ध मेड मीरामार मैप में आ गया है। ये PUBG Mobile के क्लासिक मीरामार मैप का नया रूप है। मेड मीरामार में कई सारे बदलाव है और इसने PUBG Mobile के कई सारे खिलाड़ियों को अपनी पर आकर्षित किया है।
PUBG Mobile में मेड मीरामार को किस तरह डाउनलोड करें?
सबसे पहले आपको PUBG Mobile के नए अपडेट को गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से डाउनलोड करना है। गेम को अपडेट करने के बाद इन स्टेप्स का पालन करें:
- PUBG Mobile को खोलें
- अपने गूगल प्ले, फेसबुक या ट्विटर एकाउंट से लोग-इन करें।
- लॉबी में स्क्रीन की बायीं ओर दिए गए मैप के सेक्शन पर क्लिक करें।
- क्लासिक के सेक्शन में जाएं, वहां मीरामार मैप नजर आएगा।
- डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करें और मैप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। इस मैप का साइज 150 MB है।
नोट: खिलाड़ी डाउनलोड को बीच में रोक सकते हैं और फिर बाद में भी डाउनलोड जारी रख सकते हैं।
मेड मीरामार के फीचर्स
इस नए मैप में उत्तर की ओर ओएसिस और उत्तर-पश्चिम की ओर रुइन्स को जोड़ा गया है। नए घर और रोड भी जोड़े गए हैं। साथ ही गोल्डन मिराडो को भी एड किया गया है। हालांकि, पूरे मैप पर एक ही मिराडो रहेगी।
इसके अलावा वेंडिंग मशीन को भी जोड़ा गया है जिससे खिलाड़ियों को एनर्जी ड्रिंक और पेनकिलर्स मिलेगी। मीरामार की प्रसिद्ध स्नाइपर Win94 में 2.7x स्कोप लगा हुआ रहेगा।
ये भी पढ़ें:- कुलदीप यादव ने बताया भारतीय क्रिकेट टीम में कौन-कौन खेलता है PUBG Mobile