PUBG Mobile पिछले कुछ समय में काफी जायदा प्रसिद्ध हुआ है और खिलाडियों के बीच भी ये फेमस है। लगातार गेम में अपडेट और इवेंट्स आते रहते हैं। हाल ही में PUBG Mobile का 1.1 अपडेट आया है।
गेम में लाइटवेट इंस्टॉलेशन फंक्शन को जोड़ा गया है और इसका साइज 610 MB हो गया है। साथ ही PUBG Mobile में रिसोर्स पैक बढ़ गए हैं।
PUBG Mobile के साइज में बड़े बदलाव के बाद रिसोर्स पैक से जुडी जानकारी सामने आयी
पहले खिलाडियों को पूरा गेम डाउनलोड करना होगा था, जिसमें रिसोर्स पैक और पैचेज भी आते थे। अब खिलाडियों को गेम फाइल और अन्य पैक्स को डाउनलोड करना होगा। आइए इनके साइज पर नजर डालते हैं:
Low-spec Resource Pack (329.9 MB)
HD Resource Pack (583.2MB)
इसके अलावा आप इन-गेम मौजूद अन्य रिसोर्स पैक्स पर नजर आ रहे हैं:
‘Excitement Resource Pack’ (776.0 MB) - इनाम: एक्साइटमेंट गिफ्ट पैक
‘Vintage Resource Pack’ (826.0MB) - इनाम: विंटेज पैक
‘Classic Resource Pack’ (1079.0MB) - इनाम: क्लासिक गिफ्ट पैक
इसके अलावा ये तीनों पैक डाउनलोड करने पर खिलाडियों को एक्सपैंशन गिफ्ट पैक मिलेगा।
गेम के अंदर 12 मैप्स है और इन सभी को डाउनलोड करने पर आपको मैप गिफ्ट पैक मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile की वापसी पर बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस की ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाएं
इसके अलावा ‘HD Icons’ (54.0 MB) और ‘Voice Pack’ (25.0MB) के नाम से भी कुछ रिसोर्स पैक है। साथ ही ‘Lobby HD Resource Pack’ (166.6MB) भी मौजूद है। भारत में अभी भले ही गेम बैन है लेकिन ग्लोबल वर्जन में ये बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
ऐसे में जब भारतीय वर्जन आएगा तो उसमें भी इस तरीके के बदलाव ही रहेंगे।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile का साइज हुआ कम, गूगल प्ले स्टोर पर 1 GB के अंदर गेम उपलब्ध