PUBG Mobile में कई सारी अचीवमेंट्स रहती है जिन्हें आप पूरा करके कई इनाम पा सकते हैं। सीजन 13 के अपडेट के साथ PUBG Mobile के अचीवमेंट्स वाले विकल्प में नई चीज़ें जुड़ चुकी है।
इसमें क्रिटिक अचीवमेंट भी शामिल है। इस अचीवमेंट को पूरा करने के बाद 5 स्क्रैप कूपन मिलेंगे जिन्हें आप क्रेट्स खोलने के लिए उपयोग कर सकते हैं। इस अचीवमेंट को खिलाड़ी जरूर ही पूरा करना चाहेंगे।
PUBG Mobile के क्रिटिक अचीवमेंट को कैसे पूरा करें?
इस अचीवमेंट्स को पूरा करने के लिए खिलाड़ियों को पोशाकों और हथियारों की स्किन्स को रेट करना होगा। इन आसान स्टेप्स का पालन करके आप इस अचीवमेंट को पूरा कर सकते हैं।
- प्रोफाइल खोलें और अचीवमेंट के विकल्प पर जाएं।
- यहां आपको सूची में क्रिटिक अचीवमेंट का विकल्प दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
- सारे 3 मिशन्स पूरे करें जैसे गैलेरी के 500 आइटम्स को रेट करना है।
- मिशन के साइड में PUBG Mobile गैलेरी का एक विकल्प दिया होगा, उसपर क्लिक करें।
- सारी 500 चीज़ों को रेट करें।
- सारे मिशन्स पूरे करने के बाद आप इनाम हासिल कर सकते हैं।
अचीवमेंट्स पूरे करने में कम मेहनत लगती है लेकिन खिलाड़ियों को आइटम्स को रेट करने समय लग सकता है। इस वजह से ये काफी कठिन साबित हो सकता है।
स्क्रैप कूपन्स के अलावा खिलाड़ियों को अचीवमेंट्स पॉइंट्स मिलेंगे जिनका उपयोग करके वो हथियारों की स्किन्स, पोशाकें और गाड़ियों की स्किन्स पा सकते हैं। तीनों मिशन्स पूरे करने के बाद खिलाड़ी के एकाउंट 45 अंक जुड़ जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile में जायरोस्कोप का उपयोग करने वाले खिलाड़ियों के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी