PUBG Mobile ने COVID-19 के समय दर्शकों के मनोरंजन के लिए PMPL 2020 Scrims का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का अंतिम हफ्ता शुरू हो गया है।
साउथ और साउथईस्ट एशिया की कुल 24 टीमों को 3 अलग-अलग ग्रुपों (A, B और C) में बांटा गया और प्रतियोगिता के अंतिम हफ्ते के दूसरे दिन ग्रुप A और C म बीच मुकाबले हुए। इस एजेंट में TALENT, Onic Esports, YOODO GANK और FaZe Clan जैसी बड़ी टीमों को इनवाइट किया गया था।
PMPL 2020 Scrims के तीसरे हफ्ते के दूसरे दिन के बाद TSM-Entity 3 चिकन डिनर और 185 अंकों के साथ शीर्ष पर रही। दूसरे स्थान पर 119 अंकों के साथ GODLIKE मौजूद है वहीं Marcos Gaming 98 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
PMPL 2020 Scrims सीजन 3 के तीसरे हफ्ते के दूसरे दिन की अंकतालिका
#1 TSM-Entity- 185 अंक (84 किल्स)
#2 GODLIKE- 119 अंक (44 किल्स)
#3 Marcos Gaming- 98 अंक (41 किल्स)
#4 JyanMaara- 97 अंक (35 किल्स)
#5 FaZe Clan- 84 अंक (36 किल्स)
#6 SynerGE- 82 अंक (35 किल्स)
#7 TeamIND- 68 अंक (40 किल्स)
#8 ORANGE ROCK- 67 अंक (29 किल्स)
#9 Megastars- 66 अंक (27 किल्स)
#10 Team Tamilas- 57 अंक (22 किल्स)
#11 INES- 47 अंक (21 किल्स)
#12 TALENT- 47 अंक (12 किल्स)
#13 PowerHouse- 43 अंक (17 किल्स)
#14 Fnatic- 43 अंक (16 किल्स)
#15 Team HYPE- 42 अंक (10 किल्स)
#16 vsgCRAWLERS- 41 अंक (15 किल्स)
#17 Onic Esports- 41 अंक (15 किल्स)
#18 YOODO GANK- 37 अंक (14 किल्स)
#19 UMExRxN- 32 अंक (10 किल्स)
#20 Team Xtreme- 30 अंक (17 किल्स)
#21 SouL- 26 अंक (6 किल्स)
#22 DEADEYES GUY- 25 अंक (10 किल्स)
#23 Elementrix- 23 अंक (10 किल्स)
#24 Celtz- 22 अंक (7 Kills)
PMPL 2020 Scrims सीजन 3 के तीन हफ्ते के दूसरे दिन सबसे ज्यादा किल्स करने वाले खिलाड़ी
#1 TSMentJONATHAN - 32 किल्स (6237 डैमेज)
#2 TSMentCLUTCHGOD - 21 किल्स (3776 डैमेज)
#3 SGEaustinX- 20 किल्स (3516 डैमेज)
#4 TeamINDSnax - 17 किल्स (2478 डैमेज)
#5 TSMentZGOD - 16 किल्स (3738 डैमेज)
PMPL 2020 Scrims के सीजन 3 की इनामी राशि 3000 डॉलर्स है। एक हफ्ते के बाद जो टीम टॉप पर रहेगी, उसे 1500 डॉलर्स मिलेंगे वहीं दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 1000 डॉलर्स और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 500 डॉलर्स मिलेंगे।
PMPL 2020 Scrims असल मे 10 मई 2020 तक चलेगा। प्रशंसक इस टूर्नामेंट का मजा PUBG Mobile Esports के यूट्यूब चैनल पर उठा सकते हैं:
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile के सीजन 13 के रॉयल पास में 1-100 RP तक के इनाम लगभग सामने आए