PUBG Mobile Pro League अमेरिकास सीजन 2: इंवाइटेड और क्वालीफाई हुई टीमों की सूची

PUBG Mobile Pro League S2 अमेरिकास
PUBG Mobile Pro League S2 अमेरिकास

PUBG Mobile Club Open Fall Split Americas के फाइनल्स का अंत हो गया है। नॉर्थ अमेरिका से Execute Esports विजेता रही वहीं LATAM प्रांत से Team SOG विजेता रही। ब्राजील की PMCO प्रतियोगिता को Ace1 ने जीता था।

PMCO के अंत के साथ ही अब PUBG Mobile Pro League के नए सत्र की शुरुआत होने वाली है। PMPL S2 की शुरुआत मध्य या अंतिम सितंबर से हो सकती हैं।

24 सर्वश्रेष्ठ टीमें इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए मुकाबला करेंगी और PUBG Mobile Global Championship 2020 के लिए आगे बढ़ेंगी। ये विश्वस्तरीय प्रतियोगिता नवंबर 2020 के अंत में शुरू होने वाली हैं। .PMPL Americas में नॉर्थ अमेरिका, LATAM और ब्राजील से टीमें हिस्सा लेंगी।

PMPL Season 1 के दौरान 1 से 12 रैंक तक की टीमों को PMPL S2 Americas के लिए सीधा इन्वाइट मिल गया है।

PUBG Mobile Pro League सीजन 2 अमेरिकास

Invited teams

  1. Loops(ब्राजील)
  2. Nova Esports (नॉर्थ अमेरिका)
  3. B4 Esports(ब्राजील)
  4. Cloud 9 (नॉर्थ अमेरिका)
  5. Wildcard Gaming (नॉर्थ अमेरिका)
  6. Team Queso(LATAM)
  7. Tempo Storm (नॉर्थ अमेरिका)
  8. Pittsburgh Knights (नॉर्थ अमेरिका)
  9. Tribe Gaming (नॉर्थ अमेरिका)
  10. Omen Elite (नॉर्थ अमेरिका)
  11. Cream Real Betis SA (LATAM)
  12. A7 Esports (LATAM)

PMPL S2 Americas में नॉर्थ अमेरिका से आगे बढ़ी हुई टीमें:

  1. Execute Esports
  2. Defeaters
  3. Quest
  4. The Unnamed

PMPL S2 Americas में LATAM से आगे बढ़ी हुई टीमें:

  1. Team SOG
  2. Mezexis Esports
  3. Klaze Esports
  4. Meta Gaming

PMPL S2 Americas में ब्राजील से आगे बढ़ी हुई टीमें:

  1. Ace1
  2. Brazilian Rampage
  3. Influence Rage
  4. Bonde Da Madruga

इस तरह से PMPL S2 Americas में टीमें मौजूद होगी। कुल 12 टीमों को इन्वाइट किया गया वहीं तीन अलग-अलग इलाकों से कुल 12 टीमों ने क्वालीफाई किया है। अब देखना होगा कि PMGC 2020 के लिए कौन आगे बढ़ता है।

ये भी पढ़ें:- Team IND ने जीता PUBG Mobile मैट्रिक्स प्रीमियर कप टूर्नामेंट

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now