PMPL South Asia 2020 का दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है। दूसरे हफ्ते के पहले दिन का भी अंत हो गया है। दूसरे हफ्ते के दूसरे दिन का खेल 29 मई को खेला जाएगा। दूसरे हफ्ते के पहले दिन के अंत तक ORANGE ROCK लीडरबोर्ड के शीर्ष पर 290 अंकों और 5 चिकन डिनर्स के साथ मौजूद है। इसके बाद GODLIKE 260 अंकों के साथ दूसरे और SynerGE 255 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
इस प्रतियोगिता में भारत, नेपाल और बांग्लादेश की शीर्ष 20 टीमें 200,000 डॉलर्स की इनामी राशि के लिए और PUBG Mobile World League (PMWL) में जगह बनाने के लिए आपस में भीड़ रही है। PMPL South Asia 2020 के दूसरे हफ्ते के दूसरे दिन का कार्यक्रम PUBG Mobile ने जारी कर दिया है।
PMPL 2020 के दूसरे हफ्ते के दूसरे दिन का कार्यक्रम
PMPL South Asia 2020 का प्रसारण PUBG Mobile के यूट्यूब चैनल पर होने वाला है। हर दिन कुल 5 मैच होंगे और स्ट्रीम की शुरुआत शाम 6:30 को होगी।
ये रहा PMPL South Asia 2020 के दूसरे हफ्ते के दूसरे दिन का पूरा कार्यक्रम:
मुकाबले
मैच 1: मीरामार (A C D E)
मैच 2: विकेंडी (A C D E)
मैच 3: इरेंगल (A C D E)
मैच 4: मीरामार (B C D E)
मैच 5: विकेंडी (B C D E)
आप PMPL South Asia 2020 का लाइव प्रसारण यहां भी देख सकते हैं:
PMPL South Asia प्रतियोगिता 14 जून तक चलेगी जहां शीर्ष 5 टीमों को PUBG Mobile World League 2020 में जगह मिलेगी।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile सीजन 13 के नए रिडीम कोड्स सामने आए