PUBG Mobile Pro League (PMPL) सीजन 2 साऊथ एशिया के ग्रैंड फाइनल्स शुरू हो गए हैं। इस प्रतियोगिता में नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान की शीर्ष 16 टीमें मौजूद थी। साथ इसकी इनामी राशि 142,500 डॉलर्स है। प्रतियोगिता का पहला दिन समाप्त हो गया है और टीम Abrupt Slayers इस समय शीर्ष पर मौजूद है।
PMPL South Asia सीजन 2 ग्रैंड फाइनल्स की इनामी राशि
ये भी पढ़ें:- Free Fire के रैंक सीजन 18 का अंत कब होगा?
PMPL South Asia सीजन 2 ग्रैंड फाइनल्स के पहले दिन की अंक तालिका
दिन का पहला मैच एरेंग्ल मैप पर खेला गया था और इसे Abrupt Slayers स्लेयर्स ने जीता। इसके बाद वो लगातार दो और मैच जीते जहां दूसरा मैच सेन्हॉक और तीसरा मैच एरेंग्ल में देखने को मिला था। वो इस समय 98 अंकों के साथ शीर्ष पर है और वो 46 किल्स कर चुके हैं।
7Sea eSports भले ही चिकन डिनर नहीं ले पाया लेकिन वो अंकतालिका में दूसरे स्थान पर 58 अंकों के साथ मौजूद है। उन्होंने 35 प्लेसमेंट पॉइंट हासिल किये वहीं उनके 25 किल पॉइंट्स थे।
चौथा मैच मीरामार में खेला गया था और इसे VTNxJyanmara ने जीता। इसके बावजूद वो 9वें स्थान पर मौजूद है। इसके अलावा पांचवां और अंतिम मैच एरेंग्ल में खेला गया था और इसे Stalwart eSports ने जीता। वो पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है।
कूल 20 मुकाबले खेले जाएंगे और 4 दिनों तक प्रतियोगिता चलने वाली हैं। टॉप 3 टीमें PUBG Mobile Global Championship 2020 के लिए आगे बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile: भारतीय प्रोफेशनल प्लेयर्स ने गेम की वापसी के संकेत दिए