PUBG Mobile Pro League (PMPL) सीजन 2 साउथ एशिया के ग्रैंड फाइनल्स शुरू हो गए हैं। इस प्रतियोगिता में नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान की शीर्ष 16 टीमें मौजूद थी। साथ इसकी इनामी राशि 142,500 डॉलर्स है। प्रतियोगिता का दूसरा दिन समाप्त हो गया है और टीम Abrupt Slayers इस समय शीर्ष पर मौजूद है।
PMPL South Asia सीजन 2 ग्रैंड फाइनल्स के दूसरे दिन की अंक तालिका
दूसरे दिन का पहला मैच एरेंग्ल मैप पर खेला गया था और इसे VTNxJyanmara ने जीता था। इस समय VTNxJyanmara के 70 पॉइंट्स हो चुके हैं और वो 31 किल्स कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- Fearless and United Guards (FAU-G): रिलीज डेट, टीजर और अन्य जानकारी
सेन्हॉक मैप पर हुए दूसरे मुकाबले में Elementrix ने जीत दर्ज की और उन्हें फाइनल्स का अपना पहला चिकन दिन मिला। वो लीडरबोर्ड पर चौथे स्थान पर है।
तीसरा मुकाबला एरेंग्ल मैप पर खेला गया था जिसे Team Deadeyes Guys ने जीता। वो इस समय अंकतालिका में सातवें स्थान पर है। इसके अलावा चौथा और पांचवां मुकाबला Team Bablu ने जीता और वो इसकी मदद अंकतालिका में दूसरे स्थान पर आ गए। इस समय उनके 106 अंक है जिसमें से 45 किल पॉइंट्स है। Abrupt Slayers और Team Bablu के बीच सिर्फ 14 पॉइंट्स का अंतर है।
तीनों टीमों को PUBG Mobile Global Championship में जगह मिलेगी वो नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में होगा।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile: भारतीय प्रोफेशनल प्लेयर्स ने गेम की वापसी के संकेत दिए