PUBG Mobile Pro League (PMPL) सीजन 2 साऊथ एशिया के ग्रैंड फाइनल्स के तीसरे दिन का अंत हो गया हैं। इस प्रतियोगिता में नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान की शीर्ष 16 टीमें मौजूद है। साथ इसकी इनामी राशि 142,500 डॉलर्स है। टीम Abrupt Slayers इस समय 180 अंक के साथ शीर्ष पर मौजूद है।
PMPL South Asia सीजन 2 ग्रैंड फाइनल्स के तीसरे दिन की अंकतालिका
तीसरे दिन का पहला मैच एरेंग्ल पर खेला गया था और इसे Asssiduous Esports ने जीता और वो यहां 16 किल्स कर पाए। दूसरा मुकाबला विकेंडी मैप पर खेला गया था और इसमें A1 Esports को जीत मिली।
तीसरा मैच एक बार फिर एरेंग्ल मैप पर आयोजित हुआ था और यहां DRS Gaming को जीत मिली
ये भी पढ़ें;- PMPL South Asia सीजन 2 ग्रैंड फाइनल्स के पहले दिन की अंकतालिका
इसके अलावा दिन का चौथा मैच सेन्हॉक में खेला गया था और इसे Future Station ने किल्स से जीता। साथ ही पांचवां और अंतिम मुकाबला एरेंग्ल मैप पर देखने को मिला था और इसे Deadeyes Guys ने अपने नाम किया।
Abrupt Slayers तीसरे दिन मैच नहीं जीत पाए लेकिन वो कुछ मौकों पर अंतिम समय तक बने रहे थे। इसके चलते वो अपनी जगह पर कायम है।
अभी 15 मुकाबले हो गए हैं और एक दिन बचा है। कूल 20 मुकाबले खेले जाएंगे और 4 दिनों तक प्रतियोगिता चलने वाली हैं। टॉप 3 टीमें PUBG Mobile Global Championship 2020 के लिए आगे बढ़ेगी। अंतिम दिन टीमों के लिए अहम रहने वाला है।
ये भी पढ़ें:- PMPL South Asia सीजन 2 ग्रैंड फाइनल्स के दूसरे दिन की अंक तालिका