PMTS 2 प्रतियोगिता की घोषणा हुई: SouL और Fnatic लेगी हिस्सा

PMTS 2
PMTS 2

PMTS 2 के नाम से प्रसिद्ध PUBG Mobile Talent Search 2 प्रतियोगिता में भारत की बड़ी टीमों का सामना नई टीमों से होगा। VSG e-sports इस प्रतियोगिता को स्पॉन्सर कर रही है।

इस प्रतियोगिता की मदद से छोटे खिलाड़ियों को कुछ शीर्ष टीमों से मुकाबला करने का बड़ा मॉल प्राप्त होगा।

SouL और Fnatic जैसी बड़ी टीमों को PMTS 2 में हिस्सा लेने के लिए न्योता दिया गया है। PMPL में टीमों के प्रदर्शन के अनुसार उन्हें इनवाइट किया जा रहा है। साथ ही PMCO की 16 टीमों को इनवाइट किया जा रहा है।

PMTS 2 में हिस्सा लेने वाली टीमें

Entercaption

PMTS 2 में हिस्सा लेने वाली 27 टीमों की सूचि सामने आई:

#1 DEAD EYES

#2 MARCOS GAMING

#3 ELEMENTRIX

#4 TEAM XTREME

#5 7SEAS

#6 Team iNSANE

#7 TEAM GENOCIDE

#8 REVENGE ESPORTS

#9 TEAM TAMILAS

#10 SYNERGE

#11 TEAM IND

#12 U MUMBA

#13 TEAM HYPE

#14 CELTZ

#15 JYANMAARA

#16 INSTINCT ESPORTS

#17 ORANGE ROCK

#18 FNATIC

#19 MEGASTARS

#20 SOUL

#21 TSM ENTITY

#22 POWER HOUSE

#23 GODL

#24 VSG CRAWLERS

#25 ELEMENT ESPORTS

#26 AZTECS ESPORTS

#27 LCRAFT ESPORT.

प्रतियोगिता के रजिस्ट्रेशन अब बंद हो गए हैं।

PMTS 2 के मुकाबलों की शुरुआत 1 जून 2020 से होगी। रजिस्ट्रेशन कर चुकी टीमों की अंतिम सूची 25 मई को सामने आएगी। प्रतियोगिता का शेड्यूल और प्रारूप उसी दिन सामने आने वाला है।

उम्मीद लगाई जा रही है कि PMTS 2 में प्रोफेशनल टीमें और नई टीमों का सामना होगा। इस प्रतियोगिता में बड़े उलटफेर की उम्मीद की जा सकती है।

ये भी पढ़ें:- ESL India Premiership की बड़ी इनामी राशि सामने आई

Edited by Ujjaval E-Sports