PUBG Mobile का 0.18.0 अपडेट आधिकारिक रूप से आ चुका है और इस नए अपडेट से गेम में काफी ज्यादा बदलाव आए हैं। PUBG Mobile ने अपडेट के साथ नए मैप से लेकर नए गेम मोड तक कई सारी चीज़ें जोड़ी है। PUBG Mobile के 0.18.0 अपडेट में मीरामार 2.0, सेफ्टी स्क्रेम्बल मोड, जंगल एडवेंचर मोड और काफी सारी अन्य चीज़ें आयी है।
इस आधिकारिक अपडेट को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। कुछ लोगों को प्ले स्टोर से अपडेट करने में परेशानी हो रही है। ऐसे में उनके लिए गेम अपडेट करने का एक और तरीका है। आप PUBG Mobile के 0.18.0 अपडेट की OBB फ़ाइल डाउनलोड करके गेम को अपडेट कर सकते हैं।
PUBG Mobile के 0.18.0 की OBB फ़ाइल किस तरह डाउनलोड करें?
OBB डाउनलोड लिंक: https://apkpure.com/pubg-mobile-4-android-i/com.tencent.ig
इन स्टेप्स का पालन करके आप PUBG Mobile की OBB फ़ाइल को डाउनलोड करके उसे इंस्टॉल कर सकते हैं:
- ऊपर दी गई लिंक से OBB फ़ाइल डाउनलोड करें।
- फ़ाइल मैनेजर खोलें और Downloaded Files > Android_Litetrunk_No73_0.18.0.11047_Shipping_Google_CE.signed.shell.apk पर क्लिक करें।
- अननोन सोर्स इंस्टॉलेशन को सेटिंग में जाकर सेफ्टी एंड प्राइवेसी में से 'Allow' करें और एप को इंस्टॉल करें।
- इंस्टॉलेशन होने के बाद Android/OBB में "com.tencent.ig" नाम का फोल्डर बनाएं।
- डाउनलोड की गई OBB फ़ाइल को कॉपी करें और नए फोल्डर में पास्ट कर दें।
- PUBG Mobile को खोलें और इसका आंनद लें।
इस अपडेट का साइज एंड्रॉयड के लिए लगभग 1.74 GB है। इस वजह से ध्यान रहे कि आपके फोन की स्टोरेज खाली रहे। अगर कोई एरर आता है तो आप फिर OBB फ़ाइल को डाउनलोड करके उसे इंस्टॉल कर सकते हैं। लगभग 30 मिनट में आपका गेम अपडेट हो जाएगा।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile में नए मेड मीरामार मैप को किस तरह डाउनलोड करें?