PUBG Mobile का 0.18.0 अपडेट 7 मई को आएगा और गेम में आने वाली चीज़ों के बारे में भी आधिकारिक रूप से जानकारी सामने आयी है। इस नए अपडेट में कई सारे शानदार फीचर्स आएंगे। अपडेट आने के बाद PUBG Mobile के खिलाड़ियों को Win94 के साथ 2.7x स्कोप, सेनहोक में जंगल एडवेंचर मोड, एरिना मोड में P90 और काफी सारी बड़ी चीज़ें देखने को मिलेगी।
इसके अलावा भी PUBG Mobile कई सारी नई चीज़ें लाने वाला है। अपडेट के पहले मेंटेनेंस के लिए गेम कुछ समय तक बंद रहेगा। इसके बाद गूगल प्ले स्टोर पर आधिकारिक रूप से 0.18.0 अपडेट आ जाएगा।
आइए PUBG Mobile के 0.18.0 अपडेट में आने वाले कुछ नए फीचर्स के बारे में बात करते हैं।
PUBG Mobile के 0.18.0 अपडेट में आने वाले नए फीचर्स
#1 वेंडिंग मशीन्स
PUBG Mobile के 0.18.0 अपडेट में वेंडिंग मशीन के रूप में खास फीचर आएगा। इस मशीन से खिलाड़ियों को एनर्जी ड्रिंक्स और पैनकिलर्स प्रदान की जाएगी।
जब भी खिलाड़ी मशीन के करीब जाएंगे तो स्क्रीन ओर एक विकल्प नजर आएगा। वेंडिंग मशीन्स को ढूंढने वाले लकी खिलाड़ियों को एक बार में कुल 8 ड्रिंक्स मिलेगी।
#2 मीरामार 2.0 में रेसिंग ट्रेक
नए अपडेट के साथ मीरामार 2.0 मैप भी आएगा। दरअसल, पुराने मीरामार को बदलकर अलग अंदाज में पेश किया जाएगा। इस मैच में एक रेस ट्रैक रहेगा जहां खिलाड़ी गाड़ियों से स्टंट कर पाएंगे।
#3 पॉइंट्स प्रोटेक्शन सिस्टम के साथ अपडेटेड एंटी-चिट फीचर
PUBG Mobile में रैंक पुश करने वाले खिलाड़ियों के लिए ये काफी अच्छा फीचर साबित हो सकती है। जब भी मैच में हैकर आएगा तो खिलाड़ियों को एकाउंट में अपने पॉइंट्स वापस मिल जाएंगे। इस बारे में खिलाड़ी को ईमेल पर संदेश मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile के फेमस खिलाड़ी SouL Mortal की कैरेक्टर ID क्या है?