PUBG Mobile वाले बहुत सी स्किन्स, कॉस्मैटिक्स, इमोट्स और बहुत कुछ देते हैं खिलाड़ियों के लिए और यह आइटम्स गेम का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई हैं। खिलाड़ियों को यह आइटम्स बहुत पसंद होती हैं और वह इन्हे हासिल करने की चाहत को रोक नहीं पाते हैं। यूजर ज़्यादातर UC का इस्तेमाल करते हैं जो की गेम में इन गेम करेंसी है जिसका इस्तेमाल कर के आप यह आइटम्स खरीद सकते हैं।
हर खिलाड़ी UC पर पैसे नहीं खर्च कर सकता और इसीलिए वह अलग तरीके ढूंढ़ते हैं यह आइटम्स हासिल करें के लिए। रिडीम कोड्स, जिनको PUBG MOBILE वाले इवेंट्स के दौरान निकालते हैं ,एक बेहतरीन तरीका है मुफ्त में यह आइटम्स हासिल करने का। लेकिन खिलाड़ियों को यह कोड्स इस्तेमाल करने के लिए तेज़ी से काम करना होगा।
यह है नया रिडीम कोड जो खिलाड़ियों को फ्री हेलमेट स्किन देगा PUBG MOBILE में
रिडीम कोड हॉट पिज़्ज़ा हेलमेट के लिए : BCAHZMZ64EC
(नोट : यह हेलमेट स्किन केवल तीन दिन तक रहेगी )
नीचे दिए गए कदम फॉलो करें रिडीम कोड का इस्तेमाल कर हेलमेट हासिल करने के लिए :
स्टेप 1: PUBG MOBILE की अफीशियल वेबसाइट पर जाएं या फिर रिडेम्पशन सेंटर पर जाएं।
स्टेप 2: अपनी PUBG MOBILE ID , रिडीम कोड और वेरिफिकेशन कोड डालें।
स्टेप 3 : रिडीम बटन पर क्लिक करें और डिटेल्स वेरीफाई करें।
स्टेप 4: आपको अपना आइटम मेल सेक्शन में मिल जाएगा PUBG MOBILE खोलने पर।
स्टेप 5: मेल सेक्शन खोलें और रिवॉर्ड अपने नाम करें।
यह जानना ज़रूरी है की अगर आपके पास मैसेज आता है की रिडेम्पशन लिमिट पूरी हो चुकी है , या फिर रिडीम ओढे पुराना है , तो इसका आसान मतलब यह है की रिडीम कोड की यूसेज लिमिट पूरी हो गई है और खिलाड़ी अब इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते।
अगर आपको इस एरर का सामना करना पड़े तो आपको केवल थोड़े दिन इंतज़ार करना होगा जब तक डेवेलपर्स नया कोड नहीं निकालते।