PUBG Mobile में कई सारे अलग-अलग तरीके के हथियार है। अक्सर खिलाडी ऑटो गन्स के साथ स्नाइपर का उपयोग करना पसंद करते हैं। 8x या 6x के साथ स्नाइपर का कद काफी ज्यादा बढ़ जाता है। AWM गेम की सबसे बढ़िया स्नाइपर है। इस आर्टिकल में हम इस गन के डैमेज, लोकेशन, स्टैट्स और अटैचमेंट्स समेत अन्य चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं।
PUBG Mobile में AWM के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी
AWM कहाँ मिलेगी?
AWM पूरे PUBG Mobile की सबसे अच्छी गन है। एक हेडशॉट से खिलाडी आसानी से किल्स हो सकता है और अच्छी बात ये है कि AWM हर मैप में उपलब्ध है लेकिन इसे सिर्फ एयरड्रॉप में हासिल किया जा सकता है। इस गन को उपयोग करने से खिलाडियों को जरूर ही फायदा होता है।
ये भी पढ़ें:- 3 टाइटल्स जिन्हें PUBG Mobile में आसानी से हासिल किया जा सकता है
डैमेज स्टैट्स
AWM का डैमेज गेम में मौजूद हर एक गन से ज्यादा है और इसका बेस डैमेज बॉडी शॉट पर 120 का है। अगर कोई खिलाडी आसानी से हेडशॉट लगाना जानता है तो उसके लिए ये स्नाइपर सबसे अच्छा विकल्प होगी। खराब बात ये है कि गन में एमो काफी ज्यादा कम रहती हैं और इसे हासिल करना भी काफी मुश्किल है।
अटैचमेंट्स
खिलाडी AWM में तीन अटैचमेंट्स मौजूद रहते हैं। AWM के लिए इसमें से स्प्रेसर सबसे बढ़िया विकल्प रहेगा और इसमें आप जल्दी रीलोड और ज्यादा बुलेट्स के लिए एक्सटेंडेड क्विक ड्रॉ का उपयोग कर सकते हैं। चीक पैड का उपयोग करके आप रेकोईल और वेपन शेक को कम कर सकते हैं। इस गन में .300 मैग्नम एमो का उपयोग होता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire और PUBG Mobile में से किस गेम में ज्यादा हथियार मौजूद है?