PUBG Mobile के इरेंगल 2.0 से जुड़े लीक्स सामने आए

PUBG Mobile
PUBG Mobile

PUBG Mobile में इरेंगल मैप सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इस मैप में पहाड़ों से लेकर शहरों की तरह एरिया है। इरेंगल मैप में कुल 3 क्षेत्र है जहां बीच का क्षेत्र सबसे ज्यादा शानदार साबित होता है।

PMCO 2019 के फाइनल्स के दौरान इरेंगल 2.0 की घोषणा हो गयी थी। हालांकि, इस मैप को रिलीज करने का समय नहीं बताया गया था। अब कुछ महीनों बाद शायद ये मैप गेम में एंट्री कर लेगा।

PUBG Mobile के कम्युनिटी मैनेजर ओचो ने एक लाइव स्ट्रीम में बताया था कि इरेंगल 2.0 की घोषणा पहले हो गयी थी लेकिन पहले मीरामार 2.0 आएगा। अब मीरामार 2.0 आ गया है और खिलाड़ी इरेंगल 2.0 का इंतजार कर रहे हैं।

PUBG Mobile में बीटा टेस्टिंग के लीक्स द्वारा इरेंगल मैप में आने वाले बदलावों की जानकारी

इरेंगल 2.0 का टीजर काफी पहले आ चुका है और 'क्लोज्ड बीटा टेस्टिंग' शुरू हो चुकी है। चीनी सर्वर से कुछ लीक्स सामने आ चुके हैं।

आप इन तस्वीरों में इरेंगल और इरेंगल 2.0 मैप में होने वाले बदलावों पर नजर डालें।

Entercaption
Entercaption

इरेंगल 2.0 के बीटा टेस्टिंग की वीडियो:

youtube-cover

मैप में काफी सारे बदलाव नजर आ रहे हैं और नई चीज़ों को जोड़ा जाएगा।

बीटा टेस्टिंग की शुरुआत के साथ ही इरेंगल 2.0 की जानकारी सामने आ सकती है। बीटा टेस्टिंग के एक महीने बाद मीरामार 2.0 ने गेम में एंट्री की थी। कुछ ऐसा ही इरेंगल 2.0 के साथ भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile में बिना घास वाले वर्जन की पूरी सच्चाई सामने आई