PUBG Mobile में हर नए सीजन के साथ टियर में नए इनाम मिलते हैं। इस दौरान पोशाकें, गन स्किन्स, नेम टैग और अन्य चीज़ें मिलती हैं। नए सीजन के साथ गेम में नए इनाम मिलेंगे।
PUBG Mobile: सीजन 16 में टियर पर मिलने वाले इनामों की जानकारी
ब्रॉन्ज टियर के इनाम
PUBG Mobile में ब्रॉन्ज टियर पर 200 सिल्वीर फ़्रैग्स मिलेंगे। यहां ज्यादा इनाम नहीं है।
सिल्वर टियर के इनाम
PUBG Mobile में इस टियर पर आने पर खिलाडियों को 400 सिल्वर फ्रैग मिलेंगे।
गोल्ड टियर के इनाम
गोल्ड टियर में पहुँचने पर 600 सिल्वर कॉइन्स मिलेंगे। साथ ही एक शानदार पोशाक मिलेगी।
प्लेटिनम टियर के इनाम
PUBG Mobile में इस टियर पर पहुंचने पर आपको 800 सिल्वर फ़्रैग्स मिलेंगे। साथी ही एक मास्क भी मिलेगा।
डायमंड टियर के इनाम
डायमंड टियर पर खिलाडियों को 1000 सिल्वर फ़्रैग्समिलेंगे। साथ ही एक ही Thompson SMG की स्किन मिलने वाली हैं।
क्राउन टियर के इनाम
अगर खिलाडी PUBG Mobile के सीजन 16 में क्राउन टियर पर पहुँचता है तो उसके 1300 सिल्वर कॉइन्स मिलेंगे। इसके साथ ही तीन रेटिंग प्रोटेक्शन कार्ड्स भी मिलते हैं।
ऐस टियर के इनाम
ऐस टियर पर जाना मुश्किल है लेकिन अगर मेहनत की जाए तो यहां पहुंचा जा सकता है। इस टियर पर पहुँचने के बाद खिलाडियों को सीजन ऐस का टाइटल और नेम टैग मिलता है। इसके अलावा ऐस का पैराशूट और 1600 सिल्वर कॉइन्स मिलेंगे।
कॉन्करर टियर के इनाम
PUBG Mobile में कॉन्करर टियर पर पहुंचना काफी ज्यादा मुश्किल है। सर्वर के 500 टॉप खिलाडी कॉन्करर पर आते हैं। सीजन 16 के टियर रिवॉर्ड में कॉन्करर टाइटल और नेम टैग मिलेगा। इसके साथ ही दो 2000 सिल्वर कोइन्स भी दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile में मुफ्त में रीनेम कार्ड कैसे पाएं?