PUBG Mobile: DP-28 के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी

PUBG Mobile में DP-28
PUBG Mobile में DP-28

PUBG Mobile एंड्रॉइड और iOS का सबसे अच्छा बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में अलग-अलग तरह के हथियार मौजूद है। असॉल्ट राइफल, SMG, स्नाइपर राइफल्स के अलावा गेम में LMG भी मौजूद है। अगर आप DP-28 का उपयोग करते हैं तो इसके बारे में ये बातें जरूर जानें।

PUBG Mobile: DP-28 लाइट मशीन गन के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी


किस-किस मैप में उपलब्ध है

PUBG Mobile में DP-28 सबसे अच्छी लाइट मशीन गन है। ये मिड और लॉन्ग रेंज के लिए बढ़िया विकल्प है। साथ ही लॉन्ग रेंज में इसका उपयोग करना बढ़िया विकल्प होगा। ये गन सिर्फ एरेंग्ल और लिविक मैप में उपलब्ध है।


डैमेज स्टैट्स

DP-28 का डैमेज अन्य असॉल्ट राइफल्स से ज्यादा है। इसके एक शॉट से विरोधी की 51HP कम हो जाती है। इस गन के धीमे रेट ऑफ फायर की वजह से इसे क्लोज रेंज में उपयोग नहीं किया जाता। इसके बावजूद DP-28 के मैग में 47 बुलेट्स होती है और आप आसानी से 1 या 2 खिलाड़ियों को नॉकआउट कर सकते हैं। एक और परेशानी ये है कि DP-28 को रीलोड होने में काफी ज्यादा समय लगता है।

PUBG Mobile: DP-28 map location, damage, and more

खिलाडी मिड रेंज और लॉन्ग रेंज में इस गन की स्थिरता का फायदा उठा सकते हैं। इस गन के निचे ट्राईपोड लगा हुआ और इस वजह से प्रोन होकर शूट करने से और अच्छी स्थिरता मिलती है।


रेकोईल और अटैचमेंट्स

DP-28 का रेकोईल काफी ज्यादा कम है और इसका डैमेज भी ज्यादा है। ऐसे में आप लॉन्ग रेंज और मिड रेंज में आसानी से इस गन द्वारा जबरदस्त किल्स निकाल सकते हैं। कई सारे लोग इस गन का उपयोग करते हैं। इस गन में कोई भी अटैचमेंट नहीं लगती है और इस वजह से आपको अच्छे रेकोईल के लिए अटैचमेंट नहीं ढूंढने पड़ेंगे।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile: M416 के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now