PUBG Mobile: ESL इंडिया प्रीमियरशिप समर 2020 ग्रैंड फाइनल्स टीम्स और कार्यक्रम आया सामने

ESL India Premiership 2020 PUBG Mobile
ESL India Premiership 2020 PUBG Mobile

PUBG Mobile एक बहुत फेमस गेम है इंडिया में , और इतने होते रहने वाले टूर्नामेंट्स की वजह से टीम्स लड़ रही है सबसे ऊपर आने के लिए। ESL इंडिया प्रीमियरशिप 2020 PUBG Mobile ग्रैंड फाइनल्स की तारिख 16 और 17 जुलाई है 8 टीम्स के साथ जो फ़ाइनल प्लेऑफ्फ्स से आए हैं और यह जाइन करेंगी उन टीम्स को जो पहले से ग्रैंड फाइनल्स में हैं। हर टीम 10 मैचेस खेलेगी 2 दिन तक और अंत में फिर विजेता टीम निकलेगी। इस टूर्नामेंट का पूल प्राइज 18,60,000 INR है इस PUBG Mobile इवेंट के लिए और विनर को मिलेंगे 6,00,000 INR और 3,00,000 मिलेंगे दुसरे स्थान वाले को , और तीसरे और चौथे स्थान वालो को 1,50,000 INR मिलेंगे।

टीम्स जो क्वालिफाय हुई हैं ESL इंडिया प्रीमियरशिप 2020 PUBG Mobile ग्रैंड फाइनल्स के लिए :

SWAT OFFICIAL

SYNERGE

OPTIMUM ESPORTS

TEAM NAMMA BENGALURU

VSG CRAWLERS

HAVOC ESPORTS

MEGASTARS

OFF GUARD ESPORTS

FNATIC

ORANGE ROCK

INITIATIVE ESPORTS

UMUMBA ESPORT

FORCE ONE ESPORT

NORULES XTREME

TEAM XHIBIT

RISING FALCON ESPORTS

पहले 16 टीम्स क्वालिफाय हुई थी ESL इंडिया प्रीमियरशिप 2020 की मास्टर्स लीग के लिए और इनको 4 ग्रुप्स में बांटा गया था 16 इन्वाइटेड टीम्स के साथ। सबने तीन मैचेस खेले , और नीचे की आठ टीम्स बहार हो गयी थी और 24 टीम्स ने जगह बनाई थी क्वार्टर फाइनल्स में।

इन टीम्स को तीन ग्रुप्स में बांटा गया था और हर ग्रुप में 8 टीम्स थी और हर टीम ने 4 मैचेस खेले थे। टॉप 20 टीम्स बढ़ी आगे सेमीफाइनल्स के लिए और इसी रास्ते पर चलते हुए अब समय आ गया है इस टूर्नामेंट के ग्रैंड फाइनल्स का।

ESL इंडिया प्रीमियरशिप 2020 :

ESL इंडिया प्रीमियरशिप 2020 एक चार गेम वाला टूर्नामेंट है , और इसमें PUBG Mobile, CS: GO, Clash of Clans और FIFA 20 खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट का टोटल पूल प्राइज 1.15 करोड़ INR है। यह टूर्नामेंट केवल आप लाइव देख सकते हैं डिज्नी + हॉटस्टार पर।

Edited by raghav2mathur