PUBG Mobile में M416 की स्किन मुफ्त में पाने 4 तरीके

PUBG Mobile
PUBG Mobile

PUBG Mobile में अलग-अलग तरीके के हथियार है और इसमें M416 असॉल्ट राइफल सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। PUBG Mobile में हर गन की ढेरों स्किन्स मौजूद है। कुछ ऐसे खिलाडी है जिनके पास M416 की स्किन नहीं है। साथ ही उनके पास पर्याप्त UC भी नहीं रहती।

ऐसे में वो इन तरीकों से PUBG Mobile के अंदर M416 की स्किन्स को मुफ्त में पा सकते हैं।

PUBG Mobile में M416 की स्किन मुफ्त में पाने 4 तरीके


#1 अचीवमेंट्स द्वारा

Free M416 skin achievement

PUBG Mobile प्लेयर्स एक आसान मिशन पूरा करके M416 की स्किन पा सकते हैं। दरअसल, इस गन की स्किन पाने के लिए आपको असॉल्ट मास्टरी नाम का मिशन करना है। इसके अंदर आपको असॉल्ट राइफल्स से 2000 किल्स करने हैं।


#2 रिडीम मोड्स का उपयोग करके

M416 skin redeem codes

PUBG Mobile समय-समय पर रिडीम कोड्स रिलीज करता है। इनकी मदद से खिलाडी पोशाकें, गन स्किन्स और अन्य चीज़ें पा सकते हैं। PUBG Mobile की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कोड्स का उपयोग किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile बैन के बाद चर्चा का विषय बनने वाले 5 शानदार गेम्स


#3 क्रेटस खोलें

M416 skin in crates

इसके अलावा आप M416 असॉल्ट राइफल की स्किन के लिए क्रेटस भी खोल सकते हैं। हर एक क्रेट में अक्सर अन्य गन स्किन्स के साथ M416 मौजूद रहती हैं। ऐसे में आप कूपन स्क्रैप्स को जोड़करक्रेटस खोल सकते हैं। वहां से अगर आपकी किस्मत अच्छी हुई तो आपको स्किन मिल सकती हैं।


#4 इवेंट्स पूरे करके

Events for free M416 skin

M416 असॉल्ट राइफल की मुफ्त स्किन पाने के लिए अंतिम तरीका है कि आप अलग-इवेंट्स में हिस्सा लें। PUBG Mobile समय-समय पर अलग-अलग इवेंट्स लाता है, जिसमें खिलाडियों को कई अलग-अलग इनाम मिलते हैं। यहां पर गन की स्किन्स भी आती रहती हैं। आप वहां से स्किन पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile में DP-28, M416 और Beryl M762 के लिए स्कोप के सबसे अच्छे विकल्प