PUBG Mobile का सर्वर 30 अक्टूबर को बंद कर दिया गया था और इसके बाद गेम पूरी तरह बंद हो गया है। दरअसल, सितंबर महीने की शुरुआत में PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite पर बैन लग गया था।
हाल ही में गेम की एक बार फिर वापसी से जुडी खबरें सामने आ रही थी। कई PUBG Mobile प्रो प्लेयर्स ने वापसी टीज़ की।
PUBG Mobile की वापसी को लेकर बड़ी खबर सामने आयी
Ghatak (TSM Entity के PUBG Mobile प्रोफेशनल प्लेयर)
Kronten (टीम Godlike के मालिक और PUBG Mobile के प्रोफेशनल प्लेयर)
ऊपर दी गयी वीडियो में प्रोफेशनल प्लेयर ने कहा:
"हर किसी ने अलग-अलग जगहों से सुना होगा कि गेम शायद 15 नवंबर को अनबैन हो सकता है। इसके पहले मैंने सोचा था कि गेम नवंबर या दिसंबर के अंत में वापस आएंगे लेकिन दिवाली पर ये वापस आ सकता है।"
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile Lite का सर्वर बंद होने के बाद 5 गेम्स जिन्हें आप खेल सकते हैं
"मुझे यकीं है कि हमारे इन-गेम एकाउंट्स हमें वापस दे दिए जाएंगे और ये करना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। साथ ही PUBG Corporation अब टेनसेंट से सारा डाटा ले लेगा, इसका अर्थ है कि अब हम हमारे पुराने एकाउंट्स से खेल सकते हैं। इसलिए चिंता न करें।"
"हमने गेमिंग कम्युनिटी को ऊपर लाना है, जिसे हमने बनाया तथा और ईस्पोर्ट्स को पूरी तरह आगे लाना है। मैं आपको संभावित अनबैन के बारे में जानकारी देते रहूंगा।"
इसके बाद अंत में उन्होंने कमेंट्स सेक्शन में बताया कि डेट बदल सकती हैं। इसके चलते संभावित तारीख 15 है और इसे बदला जा सकता है।
कई सोर्स ने बताया है कि गेम दिवाली पर अनबैन हो सकता है। कई प्रो प्लेयर्स ने भी इस बारे में बात की।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile: भारतीय प्रोफेशनल प्लेयर्स ने गेम की वापसी के संकेत दिए