PUBG Mobile जल्द ही अपनी वापसी करने वाला है। इस गेम ने अपने रिटर्न की घोषणा कर दी है। PUBG Mobile की वापसी के साथ ही कुछ बड़ी खबरें भी सामने आयी।
PUBG Mobile की भारत में वापसी के ऐलान के साथ ही 5 सबसे ज्यादा चर्चा के विषय
100 मिलियन डॉलर्स का निवेश:
PUBG Mobile ने बताया कि वो भारत के गेमिंग सिन में वापसी के साथ ही 100 मिलियन डॉलर्स का निवेश करने वाले हैं। भारतीय रुपयों में इसकी कीमत लगभग 700 करोड़ रूपये होती हैं और ये Krafton के साथ पार्टनरशिप में की जाएगी।
गेम में बदलाव:
PUBG Mobile ने अपनी प्रेस रिपोर्ट में बतया कि वो गेम में ब्लड के रंग को हरा करने वाले हैं। अब किल इफेक्ट में हरा रहने वाला है।
PUBG Mobile ईस्पोर्ट्स की होगी वापसी:
PUBG Mobile की वापसी के साथ ही ईस्पोर्ट्स सिन भी पहले की तरह काफी ज्यादा ऊपर आने वाले है। अब भारत के लिए अलग प्रतियोगिता होगी और ऐसे में देश में ईस्पोर्ट्स के लिए रूचि बढ़ने के काफी चांस है।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile की भारत में वापसी का हुआ ऐलान, खास वर्जन के साथ होगा रिटर्न
गेमिंग का अच्छा वातावरण बनाने की होगी कोशिश:
अब गेम अपनी वापसी के साथ छोटे बच्चों पर ध्यान देगा। अब गेम की टाइम लिमिट होगी और इससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा।
डाटा की बेहतर सुरक्षा:
PUBG Mobile ने टेनसेंट के साथ भारत में पार्टनरशिप तोड़ दी है। इसके साथ ही PUBG corporation ने हाल ही में बताया था कि Krafton ने Microsoft Azure के साथ पार्टनरशिप की है। ये असल में डाटा स्टोरिंग प्लेटफॉर्म है। इससे अब वापसी के बाद गेम का डाटा सुरक्षित रहेगा।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile ने भारत में वापसी के साथ ऑफिस खोलने की घोषणा की, 100 मिलियन डॉलर्स करेंगे निवेश