PUBG Mobile India Series (PMIS) 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है और खिलाड़ी PMIS 2020 प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए PUBG Mobile India की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। PMIS 2020 की इनमी राशि 50 लाख रुपये है।
PMIS 2020 के इन-गेम क्वालीफायर्स
इन-गेम क्वालीफायर्स की तारीख: 20 मई 2020 - 24 मई 2020
खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के अगले स्तर पर जाने के लिए इन-गेम क्वालीफायर्स में हिस्सा लेना होगा। इन-गेम क्वालीफायर्स 20 मई से लेकर 24 मई, कुल 5 दिनों तक चलेंगे। शीर्ष 248 टीमों को अगली स्टेज पर जाने का मौका मिलेगा।
PMIS 2020 में इन-गेम क्वालीफायर्स के लिए कोई लॉबी नहीं होगी। हर एक स्क्वाड को इन 5 दिनों के बीच कम से कम 10 और ज्यादा से ज्यादा 10 क्लासिक मैच खेलने है। इनमें से शीर्ष 10 मुकाबलों में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाली टीमों को आगे जाने का मौका मिलेगा।
पिछले साल प्रतियोगिता के लिए कुल 5,75,000 रजिस्ट्रेशन हुए थे और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रतियोगिता कितनी मुश्किल रही होगी। SouL की टीम प्रतियोगिता में विजेता रही वहीं God's Reign दूसरे पायदान पर मौजूद थी।
प्रतियोगिता से नई टीमों को अपनी स्किल्स दर्शाने और भारत में प्रसिद्धि हासिल करने का मौका मिलता है। हालांकि, प्रतियोगिता में काफी कड़ी टक्कर होगी और सबसे अच्छी टीमों को आगे आने का मौका मिलेगा।
PUBG Mobile के प्रशंसक PMIS 2020 का प्रसारण PUBG Mobile eSports के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile के सीजन 13 की लीक्ड पोशाकें और स्किन्स के बारे में पूरी जानकारी