PUBG MOBILE वाले हमेशा कोशिश करते हैं नए और बेहतरीन फीचर्स डालने का जिससे खिलाड़ियों को एक अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस मिले। हाल ही में एक नया मोड, जिसका नाम पेलोड मोड है , गेम में डाला गया था बहुत से नए वेपन्स और व्हीकल्स के साथ। यह मोड बहुत पसंद आया था खिलाड़ियों को। अब इंटरनेट पर ऐसी खबर चल रही है कि पेलोड मोड 2.0 ग्लोबल वर्जन पर आने वाला है। इस आर्टिकल में हम आपको इस से सम्बंधित हर जानकारी देंगे।
नया आने वाला पेलोड मोड PUBG में :
इंटरनेट पर यह खबर तेज़ी से चल रही है कि एक नया पेलोड मोड 2.0 ग्लोबली लांच किया जाएगा जल्द। इस नए पेलोड मोड में वेपन्स वाले व्हीकल , हेलीकाप्टर और बहुत कुछ होगा। यह मोड टेस्ट वर्जन में निकाला जा चूका है इस गेम के चीनी वर्जन गेम ऑफ़ पीस में।
नए व्हीकल्स :
नए पेलोड मोड में, खिलाड़ियों को नए वेह्किल देखने को मिलेंगे जैसे कि मॉडिफाइड DACIA और एडवांस्ड UAZ। व्हीकल्स इस मोड में आएंगे वेपन्स के साथ जैसे कि फ्लेमथ्रोअर्स , रॉकेट लॉन्चर्स , और मशीन गन्स। यह खिलाड़ियों को एक बिलकुल नया बैटल रॉयल गेमिंग एक्सपीरियंस देगा और खिलाड़ी इस मोड का काफी उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे हैं।
नए हेलीकाप्टर :
अभी के पेलोड मोड में केवल एक तरीके का हेलीकाप्टर उपलब्ध है। यह नया वर्जन अपने साथ अब नए हेलीकाप्टर और बेहतर मॉडिफाइड वेपन्स लाएगा उनके साथ अटैच्ड। खिलाड़ी इस मोड को बहुत पसंद करेंगे जैसे ही इसमें यह हेलीकाप्टर डाल दिए जाते हैं।
नया ड्रोन :
सबसे बेहतरीन फीचर इस नए पेलोड मोड का है कि इसमें ड्रोन भी डाल दिए जाएंगे। जो भी खिलाड़ी यह ड्रोन ढूंढ़ता है वह इसको उड़ा पाएगा इसके रिमोट से। यह खिलाड़ियों को टर्मिनेट करने में मदद करेगा जो कंपाउंड्स में हैं या फिर खुले में भाग रहे हैं।