सितंबर के महीने की शुरुआत में PUBG Mobile पर बैन लग गया था। इसके बावजूद गेम चल रहा था लेकिन 30 अक्टूबर को गेम का सर्वर भारत में बंद कर दिया गया। इसके बाद से ही वापसी की अलग-अलग खबरें सामने आती जा रही हैं। हाल ही में एक और अहम रिपोर्ट सामने आयी हैं।
AFK Gaming की रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में गेम की वापसी के लिए एड शूट हो रहा है।
PUBG Mobile भारतीय प्रो प्लेयर्स के साथ करेगा वापसी की घोषणा
AFK Gaming को एक सोर्स द्वारा पता चला है कि PUBG Mobile के प्रोफेशनल प्लेयर्स के साथ मिलकर अभी एक एड शूट किया जा रहा है जहां गेम की वापसी की घोषणा होगी। इसके अलावा बताया जा रहा है कि बॉलीवुड एक्टर भी एड में होगा।
इसके साथ ही एक सोर्स ने Sportskeeda को बताया है कि इस एड शूट में Scout या Mortal नहीं होंगे। उम्मीद है कि गेम की वापसी की खबरें 13 नवंबर को आएगी। कई खिलाड़ियों ने संकेत दिए है कि दिवाली के अवसर पर कुछ खास घोषणा होने वाली है।
ये भी पढ़ें:- Krafton और Microsoft साथ आकर PUBG Mobile की भारत में वापसी की नींव रखेंगे
हाल ही में Krafton ने यूजर्स के डाटा की सुरक्षा के लिए Microsoft Azure के साथ डील साइन की है। Krafton की इस डील में PUBG Mobile भी शामिल होगा। बैन लगने के बाद से ही PUBG Corporation वापसी की राह देख रहा है। बैन के कुछ दिनों बाद PUBG Mobile ने टेनसेंट गेम्स के साथ भारत में पार्टनरशिप तोड़ दी थी।
उन्होंने कई सारी कंपनी के साथ बातें भी की थी। खैर, अब एडवर्टाइजमेंट वाली इस खबर ने फैंस के मन में उम्मीदें पैदा कर दी है।
ये भी पढ़ें:- फेमस प्रो प्लेयर ने PUBG Mobile की भारत में वापसी की जानकारी दी