PUBG Mobile काफी प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है। इस गेम की खासियत इसके अलग-अलग तरीके के हथियार है। इस गेम में हर एक एमो के लिए अलग-अलग गन्स है। अगर आप इस गन का उपयोग करते हैं तो इसके बारे में ये बातें जरूर जानें।
PUBG Mobile: Scar-L असॉल्ट राइफल के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी
किस-किस मैप में उपलब्ध है
Scar-L असल में PUBG Mobile की सबसे अच्छी गन्स में से एक है। इस गन में 5.56mm की एमो लगता है। ये गन सारे मैप में उपलब्ध नहीं है। दरअसल, एरेंग्ल, मीरामार और लिविक मैप में Scar-L मौजूद रहती हैं। गन को ऑटो और सिंगल मोड में इस्तेमाल किया आ सकता है।
ये भी पढ़ें: - Micro UZI VS MP5K: PUBG Mobile में कौन-सी गन बेहतर है?
डैमेज स्टैट्स
इसका डैमेज अन्य 5.56mm के हथियारों जैसा ही है। उसका एवरेज डैमेज हर हिट पर 41 है। इस गन का फायर रेट अच्छा है और इस वजह से उसे क्लोज-रेंज में उपयोग किया जा सकता है।
खिलाडी इस गन को M416 की गैरमौजुदी में मिड और लॉन्ग रेंज में कर सकते हैं। Scar-L काफी शेक होती है और इस वजह से कई लोग इसे इस्तेमाल करना पसंद नहीं करते।
रेकोईल और अटैचमेंट्स
Scar-L का रेकोईल लगभग M416 की तरह है लेकिन वो ज्यादा स्थिर नहीं रह पाती। इस वजह से 4x और 6x स्कोप्स के साथ ये गन थोड़ी हिलती है। इसे अच्छे से चलना जानने के लिए आपको ट्रेनिंग ग्राउंड में प्रेक्टिस करनी होगी।
आप Scar-L की स्थिरता को बढ़ाने के लिए इन अटैचमेंट्स का उपयोग कर सकते हैं:
- मज़ल: कम्पनसेटर (रेकोईल कम करने के लिए)
- ग्रिप: लाइट ग्रिप/एंगल फायरग्रिप (मिड और लॉन्ग रेंज स्प्रे के लिए सबसे बढ़िया विकल्प)
- मैगज़ीन: एक्सटेंडेड क्विकड्रा मैग
ये भी पढ़ें- PUBG Mobile: M416 के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी