कुछ समय बाद PUBG Mobile का सीजन 13 शुरू हो जाएगा और इसमें कई सारे शानदार इनाम और मिशन्स आने वाले हैं। इस बड़ी वजह से प्रशंसक सीजन 12 के अंत का इंतजार कर रहे हैं। PUBG Mobile के सीजन 12 के अंत की तारीख को लेकर कई सारी खबरें सामने आई और ज्यादातर खबरें गलत साबित हुई।
मिस्टर घोस्ट द्वारा दिए गए लीक्स के अनुसार PUBG Mobile के सीजन 13 में Aug की नई स्किन, कुछ इमोट्स, नए टाइटल्स और मीरामार का अपडेटेड वर्जन आएगा। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि 11 मई 2020 को PUBG Mobile के सीजन 12 का अंत होगा।
सीजन 12 के अंत के सिर्फ 1-2 दिनों में नए सीजन की शुरुआत हो जाएगी। आधिकारिक रूप से सीजन 12 के अंत की जानकारी नहीं मिली है लेकिन हर बार की तरह नए सीजन के 2-3 दिन पहले पुराने सीजन का अंत हो जाता है।
PUBG Mobile के सीजन 12 में कई सारे जबरदस्त फीचर्स थे। क्वारंटाइन ने कई सारे लोगों को 'Ace' पर पहुंचने में काफी मदद की लेकिन इसी वजह से खिलाड़ियों के लिए 'Conqueror' पर जाना मुश्किल हो गया क्योंकि एक सीजन में सिर्फ 500 टॉप खिलाड़ी कॉनकरर पर रह सकते हैं।
PUBG Mobile के सीजन 13 के रिवार्ड्स
लीक्स में बताया गया है कि Ace और Conqueror पर इस बार नए टाइटल्स और ओरिजनल नेम टैग भी मिलेंगे। अगले सीजन में कैप्टन हॉक, फायर रेंजर और नेब्यूला रेंजर के कैरेक्टर्स आएंगे।
PUBG Mobile के सीजन 13 में आर्मी मैन सेट, फायर रेंजर सेट, नाब्युला सेट और रॉक 'ऐन' रोल सेट की तरह कई अलग-अलग प्रकार के सेट है। सीजन 12 में Ace और Conqueror पर पहुंचने वाले खिलाड़ियों को नए टैग मिलेंगे। इसके अलावा कुछ बड़े इनाम भी दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile के अपडेट में आने वाले मीरामार 2.0 से जुड़ी कुछ अहम जानकारी