PUBG Mobile: क्लेन के लिए कुछ शानदार नाम

 PUBG Mobile
PUBG Mobile

पिछले कुछ समय में PUBG Mobile ने भारत में काफी ज्यादा प्रसिद्धि हासिल की है। साथ ही कई सारे खिलाड़ियों को इस गेम की वजह से विश्वभर में जाना जाता है। कुछ खिलाडी इस खेल की बड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं और एक टीम की ओर से खेलते हैं।

PUBG Mobile में हर खिलाडी के पास गेम में अपनी टीम तैयार करने का विकल्प होता है। हर कोई चाहता है कि वो अपने क्लेन का नाम सबसे अलग और स्टाइलिश तरह से रखे। इस दौरान PUBG Mobile खेलने वाले खिलाड़ियों को अपने क्लेन के लिए कभी-कभी अच्छा नाम नहीं मिल पाता है। इसलिए हम लेकर आए हैं क्लेन के लिए कुछ अनोखे और स्टाइलिश नाम।

PUBG Mobile की क्लेन के लिए कुछ स्टाइलिश नाम:

#1 Bʀʋtʌɭ

#2 ₭ł₦₲₴

#3 父ᴬᴸᴾᴴᴬ父

#4 彡ᴳᴿᴵᴹ彡

#5 ◥ᵍᵉᶰᵉˢᶤˢ◤

#6 𒆜ᴳᴼᴰ𒆜

#7 ☬o̯͡u̯͡t̯͡l̯͡a̯͡w̯͡s̯͡☬

#8 卍ᴺᴵᴳᴴᵀᴹᴬᴿᴱ爪

#9 〆ʰᵉᵃᵈˢʰᵒᵗ〆

#10 Ɽɘɓɘɭ₴

#11 ᴛʜᴇ么ᴍᴀʀᴠᴇʟs

#12 ѕムαуєя

#13 Kɩɭɭsʜot

#14 𝕎𝕠𝕝𝕧𝕖𝕤

#15 ★ᏢᏞᎪᎶuᎬ★

#16 MΛFIΛジ

#17 Ć¥βØŘǤ

#18 ᵀʸᴿᴬᴺᴺʸ☬

#19 𝕯𝖗𝖊𝖆𝖒➳

#20 WΔR

#21 •𝓓3𝓜𝓞𝓝•

#22 🆃🅸🆃🅰🅽🆂

#23 FEAR乡

#24 DØØM

#25 ٭THUG٭

#26 R!FムE

#27 Uηκηοωη

#28 FURY×

#29 ŁegendS

#30 HᎩᎮᏋᏒ

सामान्य कीबोर्ड में इस तरह से स्टाइलिश नाम मिलना लगभग नामुमकिन है। कोई भी PUBG Mobile प्लेयर अपने क्लेन के लिए स्टाइलिश नाम का उपयोग कर सकता है।


अक्सर खिलाड़ियों को क्लेन बनाते समय नाम चुनना पड़ता है लेकिन वो बाद में "क्लेन रिनेम कार्ड" की मदद से नाम में परिवर्तन कर सकते हैं। क्लेन शॉप से "क्लेन रिनेम कार्ड" को खरीदा जा सकता है। इसके बाद इन स्टेप्स का पालन करके आप क्लेन का नाम बदल सकते हैं।

पहला स्टेप: "क्लेन रिनेम कार्ड" खरीदने के बाद 'इन्वेंट्री' में जाएं।

दूसरा स्टेप: "क्लेन रिनेम कार्ड" पर क्लिक करने और फिर यूज़ बटन दबाएं।

तीसरा स्टेप: क्लेन का नया नाम डालने के लिए एक विकल्प खुल जाएगा वहां आप अपने अनुसार नाम चुन सकते हैं।

ध्यान रहें की क्लेन का नाम सिर्फ 60 दिनों में एक बार बदला जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile में कस्टम रूम क्या है और इसे कैसे उपयोग किया जाता है?