PUBG Mobile Super Heroes Battle के पहले हफ्ते के दूसरे दिन की अंकतालिका

PUBG Mobile
PUBG Mobile

PUBG Mobile Super Heroes Battle प्रतियोगिता के पहले हफ्ते का दूसरा दिन काफी शानदार साबित हुआ।

PUBG Mobile Super Heroes Battle को Tessaract Esports आयोजित कर रहा है जहां प्रोफेशनल टीम्स और स्ट्रीमर्स को न्योता दिया गया है और इसकी इनामी राशि 3.4 रुपये रहने वाली है। कुल 16 टीमें प्रतियोगिता का हिस्सा बनी है।

दूसरे दिन कुल 3 मुकाबले खेले गए थे और दिन के अंत तक Team IND 119 अंकों के साथ पहले स्थान पर थी। इसके अलावा VSG Crawlers 107 अंकों और Team Synerge 74 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद थी।

PUBG Mobile Super Heroes Battle के पहले हफ्ते के दूसरे दिन की अंकतालिका

Entercaption

ये रही PUBG Mobile Super Heroes Battle प्रतियोगिता के पहले हफ्ते के दूसरे दिन की अंकतालिका:

#1 TEAM IND - 119 अंक (38 किल्स)

#2 VSG CRAWLERS - 107 अंक (44 किल्स)

#3 TEAM SYNERGE - 74 अंक (36 किल्स)

#4 ORANGE ROCK - 60 अंक (18 किल्स)

#5 GODLIKE - 57 अंक (25 किल्स)

#6 UMUBA ESPORTS - 56 अंक (29 किल्स)

#7 INSIDE OUT - 56 अंक (20 किल्स)

#8 SOUL - 55 अंक (18 किल्स)

#9 4KING - 44 अंक (12 किल्स)

#10 K18 - 28 अंक (17 किल्स)

#11 FNATIC - 34 अंक (17 किल्स)

#12 TSM ENTITY - 33 अंक (20 किल्स)

#13 POWERHOUSE - 29 अंक (17 किल्स)

#14 TEAM RHINO - 29 अंक (4 किल्स)

#15 8 BIT - 28 अंक (13 किल्स)

#16 MARCOS GAMING- 25 अंक (6 किल्स)

PUBG Mobile Super Heroes Battle प्रतियोगिता 25 मई को शुरू हुई थी और ये 16 जून तक चलेगी। मुकाबले 1 बजे से 5 बजे तक होंगे।

PUBG Mobile के प्रशंसक इस प्रतियोगिता का प्रसारण PUBG Mobile India के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

youtube-cover

ये भी पढ़ें:- PMIS 2020 के इन-गेम क्वालीफायर्स की दिनांक आगे बढ़ाई गई

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications