रिपोर्ट्स: PUBG Mobile की वापसी को लेकर एयरटेल और पेटीएम से हो रही है चर्चा

Image Credits: PUBG Mobile / Facebook
Image Credits: PUBG Mobile / Facebook

2 सितंबर को भारतीय सरकार ने PUBG Mobile पर बैन लगा दिया था। दरअसल, 118 चीनी ऐप्स को बैन किया गया था और इसमें PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite भी शामिल था।

PUBG Corporation ने इसके बाद बताया था कि उन्होंने भारत में टेनसेंट गेम्स से पार्टनरशिप तोड़ दी है। बैन के बाद भी भारत में खिलाडी गेम खेल पा रहे थे। हालांकि, एक हफ्ते पहले PUBG Mobile ने फेसबुक पेज पर घोषणा की और बताया कि भारतीय खिलाडियों के लिए अब सर्वर बंद हो रहा है। इसके बाद कोई भी गेम चालू नहीं कर पा रहा है।

अब TechCrunch की नई रिपोर्ट के अनुसार गेम की भारत में जल्द ही वापसी हो सकती हैं।


खबर: Paytm और Airtel से PUBG Mobile की हो सकती हैं पार्टनरशिप

एक स्त्रोत से TechCrunch को पता चला है कि PUBG Corporation इस समय भारतीय खिलाडियों के लिए देश में क्लाउड सर्विस की तलाश में है। इसके अलावा अन्य सोर्स ने उन्हें बताया है कि कंपनी ने भारतीय स्ट्रीमर्स को बता दिया है कि साल के अंत तक PUBG Mobile की वापसी हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile: भारतीय प्रोफेशनल प्लेयर्स ने गेम की वापसी के संकेत दिए

साथ ही एक सोर्स ने बताया कि जल्द ही भारत में PUBG Mobile के भविष्य को लेकर जानकारी सामने आयी। प्रोफेशनल प्लेयर्स ने भी इससे जुडी चीज़ों के संकेत दिए हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, PUBG Corporation ने Paytm और Airtel समेत अन्य कंपनी से गेम को पब्लिश करने को लेकर बात की। कंपनी ने इस बारे में बात करने से इनकार कर दिया। इन खबरों ने फिर भी गेम की वापसी की उम्मीद दिला दी है लेकिन अब देखना होगा कि भारत में कब PUBG Mobile की वापसी होगी।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile Lite का सर्वर बंद होने के बाद 5 गेम्स जिन्हें आप खेल सकते हैं