PUBG Mobile को भारत से बैन किया जाने वाला है। 2 सितंबर को देश में PUBG Mobile खेलने वाले हर एक व्यक्ति के लिए बुरी खबर सामने आयी क्योंकि भारतीय सरकार ने 118 ऐप्स को बैन करने का निर्णय लिया था। इसमें PUBG Mobile का नाम भी शामिल था और सबको काफी बड़ा झटका लगा।
PUBG Mobile की पब्लिशर टेनसेंट गेम्स एक चीनी कंपनी है और कई बार बताया गया है कि ये डाटा के लिए सुरक्षित नहीं है। साथ ही भारत और चीन के मतभेद चल रहे है और ये भारतीय सरकार की ओर से एक अहम कदम है। भारत में इस खेल के काफी ज्यादा यूजर्स है और टेनसेंट को भारत से सबसे ज्यादा कमाई होती है।
PUBG Mobile बैन के बाद टेनसेंट को हुआ नुकसान
भारत में PUBG Mobile बैन से जरूर ही चीनी ऐप को नुकसान होना था। हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आयी है। Deccan Herald की रिपोर्ट्स के अनुसार, टेनसेंट के स्टॉक ट्रेड्स में 2.2 प्रतिशत की गिरावट आयी है। इसका अर्थ है कि PUBG Mobile को मार्किट में 14 बिलियन डॉलर्स का बड़ा घाटा हुआ है।
भारत में इस गेम को भारी मात्रा में खेला जाता था और ऐसे में अगर कंपनी का मुख्य मार्किट ही खत्म हो जाएगा। ऐसे में टेनसेंट को भविष्य में और नुकसान हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile बैन के बाद कैसी रही गेमर्स और प्रसिद्ध व्यक्तियों की प्रतिक्रिया