Battlegrounds Mobile India(BGMI) गेम का अर्ली एक्सेस काफी खिलाड़ियों को मिल गया है, और कई सारे खिलाड़ी बैटल रॉयल का मजा उठा रहे हैं। लेकिन, iOS खिलाड़ियों को कुछ दिनों तक और इंतजार करना पड़ेगा।
भारत में गेम्स खेलने वाले बेहतरीन यूट्यूबर्स मौजूद है, और Battlegrounds Mobile India का बीटा रिलीज के साथ सभी यूट्यूबर्स एक्शन में दिखे हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Battlegrounds Mobile India(BGMI) के 5 सबसे शानदार यूट्यूबर्स पर नजर डालने वाले हैं।
Battlegrounds Mobile India(BGMI) के 5 सबसे शानदार यूट्यूबर्स
#1 - MortaL
जब हम स्ट्रीमिंग की बात करते हैं, तो Mortal काफी शानदार यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर है। ये खिलाड़ी Battlegrounds Mobile India के साथ Among Us की लाइव स्ट्रीम करते हैं। इस खिलाड़ी को Esports अवॉर्ड 2021(स्ट्रीम ऑफ द ईयर) मिला है। उनके चैनल पर 6.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है।
ये भी पढ़ें:- Battlegrounds Mobile India (PUBG Mobile) को एंड्रॉइड डिवाइस पर कैसे डाउनलोड करें?
#2 - Dynamo
Dynamo दुनिया के सबसे फेमस स्ट्रीमर्स है, इस समय उनके यूट्यूब चैनल पर 9.73 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है। सबसे पहले अर्ली एक्सेस Dynamo के चैनल पर देखने को मिला था, और उनकी वॉचिंग 200K चल रही थी।
#3 - Sc0ut
Scout 2018 से यूट्यूब पर एक्टिव है। उनके यूट्यूब चैनल का नाम sc0ut है इस समय उनके चैनल पर 3.75 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है। ये काफी बेहतरीन यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर है जिन्हें मिलियन में खिलाड़ी देखना पसंद करते हैं।
#4 - GodNixon
Battlegrounds Mobile India(BGMI) के बारे में Luv “GodNixon” Sharma काफी समय से यूट्यूब पर वीडियोस अपलोड करते आए है। उनके चैनल का नाम GodNixon Gaming है इस समय उनके यूट्यूब चैनल पर 1.62 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है। इनके चैनल पर उपलब्ध वीडियोस खिलाड़ियों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।
#5 - Regaltos
Regaltos यह खिलाड़ी Team Soul के फेमस मेंबर है। इस प्लेयर ने BGMI में तीन क्लासिक मैच खेले हैं, जिसमें दो मैच में चिकन डिनर हासिल किया है। इसके आलावा ये खिलाड़ी काफी सारे गेम्स खेलते हैं। उनके चैनल का नाम SOULRegaltos है इस समय 1.96 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है।
(नोट: इस आर्टिकल में सबसे फेमस यूट्यूबर्स के बारे में जानकारी दी गई है, जिन्हें व्यूज के आधार पर चयन किया गया है)
ये भी पढ़ें:- Battlegrounds Mobile India: 'Server is busy, restrict-area' एरर के बारे में पूरी जानकारी