PUBG Mobile Lite का अपडेट आने वाला है और इसकी आधिकारिक दिनांक भी सामने आ चुकी है। सीजन 12 के विनर पास में कई अलग-अलग प्रकार के इनाम, मिशन्स और पोशाकें मौजूद है। खिलाड़ी अपने पास को BC लगाकर एलीट अपग्रेड और एलीट अपग्रेड प्लस कर सकते हैं।
PUBG Mobile Lite सीजन 12 को 1 मई 2020 से रोल आउट किया जा रहा है। इस अपडेट की जानकारी PUBG Mobile Lite ने अपने आधिकारिक एकाउंट से ट्विटर पर दी। इस अपडेट में एक खास पोशाक आएगी और साथ ही पैन की शानदार गोल्डन स्किन भी देखने को मिलेगी।
खास पोशाक आप शुरुआती लेवल पर हासिल कर सकते हैं और इसके साथ ही एक जबरदस्त इमोट भी आएगा। हालांकि, जो भी खिलाड़ी विनर पास लेगा, उसे इनाम मिलेगा। फ्री विनर पास वाले खिलाड़ियों को 15वीं लेवल पर पैराशूट और 30वें लेवल पर AKM की गोल्डन स्किन मिलेगी।
इन इनामों को खिलाड़ी मिशन्स पार करके हासिल कर सकता है। हालांकि, PUBG Mobile Lite ने अबतक एलीट अपग्रेट और एलीट अपग्रेड प्लस की पूरी जानकारी नहीं दी है। PUBG Mobile के मुकाबले PUBG Mobile Lite आसान है। इस गेम को असल में छोटे मोबाइल्स के लिए बनाया है।
अच्छी बात ये है कि गेम 1 जीबी के डिवाइस पर भी आसानी से चल जाता है। गूगल प्लेस्टोर पर PUBG Mobile Lite के हंड्रेड मिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स है और इसे 4.3 की रेटिंग मिली है। ये गेम सिर्फ गूगल प्लेस्टोर पर आया है और कंपनी ने अबतक iOS के लिए इसकी घोषणा नहीं की है।
अब देखना होगा कि खिलाड़ी कितनी जल्दी इन खास इनामों को हासिल करते हैं।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile Lite के 0.17.0 अपडेट की तारीख और उससे जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई