3 बॉलीवुड एक्ट्रेस जिनके पसंदीदा खिलाड़ी विराट कोहली हैं 

Neeraj
विराट कोहली के फैंस की संख्या बहुत ज्यादा है
विराट कोहली के फैंस की संख्या बहुत ज्यादा है

विराट कोहली (Virat Kohli) की लोकप्रियता सिर्फ भारत देश तक ही सीमित नहीं है बल्कि पूरी दुनिया में उनके करोड़ों चाहने वाले हैं। इस भारतीय बल्लेबाज ने अपने खेल के जरिये भारत (Team India) का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। यही वजह है कि देश का हर युवा कोहली को अपना आदर्श मानता है। इंस्टाग्राम पर कोहली को 210 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं। इस बात से हम कोहली के रुतबे का अंदाज़ा लगा सकते हैं कि कोहली खुद में एक ब्रांड बन चुके हैं।

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की फैन लिस्ट में हर उम्र वर्ग के लोग शामिल हैं। लड़कियां भी कोहली की दीवानी हैं और वह उन्हें अपना पसंदीदा खिलाड़ी भी मानती हैं। आप सब जानते हैं कि 2017 में कोहली ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ शादी की। अनुष्का शर्मा के अलावा ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जो कोहली को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बता चुकी हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 3 अभिनेत्रियों की बात करेंगे जिनके पसंदीदा क्रिकेटर कोहली हैं।

इन 3 अभिनेत्रियों ने विराट को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताया है

#3 जब मृणाल ठाकुर ने विराट कोहली को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की थी

मृणाल ठाकुर ने कोहली को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की,
मृणाल ठाकुर ने कोहली को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की,

बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर अभी हाल में आई फिल्म 'जर्सी' में मुख्य अभिनेत्री के किरदार में नजर आईं थी। इस फिल्म में उन्होंने एक क्रिकेटर की पत्नी का किरदार निभाया था। मृणाल भी क्रिकेट की शौक़ीन हैं और भारतीय दिग्ग्गज विराट कोहली उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने विराट कोहली को लेकर अपनी भावनाएं भी जाहिर की थी। अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था,

एक समय था जब मैं विराट कोहली के प्यार में पागल थी। मेरा भाई क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन था और उसी की वजह से मैंने क्रिकेट देखना शुरू किया। करीब पांच साल पहले हमने स्टेडियम में जाकर लाइव मैच देखा था वह समय मेरी अच्छी यादों में से एक है।

#2 आलिया भट्ट

youtube-cover

आलिया भट्ट की गिनती मौजूदा समय में बॉलीवुड की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों के रूप में होती है। काफी कम उम्र में इस अभिनेत्री ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। हाल में ही एक इंटरव्यू में जब आलिया से पूछा गया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कौन उनका पसंदीदा है। तब आलिया ने जवाब दिया,

विराट कोहली हमेशा से मेरे पसंदीदा खिलाड़ी रहे हैं और मौजूदा समय में रोहित शर्मा मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं।

#1 करीना कपूर

करीना भी कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं
करीना भी कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं

इस लिस्ट में बॉलीवुड में 'बेबो' के नाम से मशहूर करीना कपूर का भी नाम है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि, वर्तमान में विराट कोहली उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं। भारत को मैच जिताने की उनकी क्षमता की वजह से करीना ने कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से भी की थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now