इरफान पठान ने बल्लेबाजी की वीडियो पोस्ट की, युवराज सिंह ने किया कमेंट 

Ankit
मैदान में बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिखे इरफान (तस्वीर: MSC)
मैदान में बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिखे इरफान (तस्वीर: MSC)

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) को क्रिकेट से दूर नहीं रखा जा सकता। यही कारण है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा उन्हें जब भी मौका मिलता है, वह खेलने में पीछे नहीं रहते हैं। श्रीलंका में खेली गई 'लंका प्रीमियर लीग' हो या फिर 'लीजेंड्स लीग', वह खेलते हुए नजर आए हैं। इस बीच इरफान ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बल्लेबाजी कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में इरफान बड़े-बड़े शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं। 37 वर्षीय इरफान अगले महीने शुरू होने वाले लीजेंड्स लीग में खेलते हुए दिखेंगे। सम्भवतः वह इस टूर्नामेंट से पहले मैदान में अभ्यास कर रहे होंगे। इस वीडियो में इरफान के साथी खिलाड़ी रहे युवराज सिंह ने भी कमेंट किया है। युवराज ने लिखा है, 'कर लो तैयारी' .

गौरतलब हो कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन भारत की आजादी के 75वें सालगिरह को समर्पित किया जाएगा। 16 सितंबर 2022 को विश्व एकादश और भारतीय टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में एक खास मैच खेला जाएगा। वहीँ 17 सितम्बर से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। लीग में कई दिग्गज खिलाड़ी दिखेंगे और इनमें वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर जैसे धाकड़ पूर्व भारतीय ओपनर भी शामिल हैं। इनके अलावा ब्रेट ली, जैक कैलिस, समेत कई बड़े विदेशी नाम भी दिखाई देंगे।

इरफान आखिरी बार मैदान पर इस साल जनवरी में खेली गई लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले सीजन में इंडिया महाराजा की टीम से खेलते हुए नजर आए थे। इसके अलावा वह श्रीलंका की घरेलू टी-20 लीग 'लंका प्रीमियर लीग' में साल 2020 में खेल चुके हैं। वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के बीच लोकप्रिय भी हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now