पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहते हैं। वह समय-समय पर किसी फोटो या वीडियो के जरिए अपने तमाम प्रशंसको से जुड़े रहते हैं। इस बीच उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह काफी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं।
दरअसल, युवराज बॉलीवुड के मशहूर गाने 'किसी डिस्को में जाएं' में डांस कर रहे हैं। युवराज सफेद शर्ट के साथ जींस पहने हुए हैं। उन्होंने चश्मा लगाया हुआ है और अपने बाल बांधे हुए हैं। अपने इस लुक में युवराज काफी स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। मजेदार बात यह है कि वह सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए डांस कर रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है 'वीकेंड वाइब्स'। युवराज के इस कैप्शन से यह तो साफ है कि आम हो या खास हो, वीकेंड सभी को प्यारा होता है।
युवराज के इस डांस की वीडियो को सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है और कुछ ही घंटो में इंस्टाग्राम पर डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक मिल गए हैं।
हाल ही मैदान में पसीना बहाते दिखे थे युवराज
हाल ही में युवराज ने मैदान में जाकर काफी पसीना बहाया था। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का वीडियो भी सोशल मीडिया में पोस्ट किया था। एक मिनट 19 सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत में युवराज अपने बल्लेबाजी पैड पहनने के दौरान कहते हैं 'वॉरियर इज बैक'। इसके बाद वह मोहली क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजी में बड़े-बड़े छक्के लगाते हुए दिख रहे थे। इसके अलावा वह रिवर्स स्वीप भी लगाते हुए नजर आ रहे थे। लम्बे समय के बाद युवराज को बल्लेबाजी करते हुए देख उनके फैंस का दिन बन गया था।
युवराज आखिरी बार मार्च 2021 में क्रिकेट के मैदान में दिखाई दिए थे। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 में युवराज इंडिया लीजेंड्स की ओर से खेले थे।