पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह आखिरी बार प्रोफेशनल क्रिकेट में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में खेले थे। उसके बाद से रैना के प्रशंसक उन्हें खेलते देखने के लिए बेताब हैं। इस बीच रैना ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई वीडियो की शुरुआत में रैना सबसे पहले अपने बैटिंग पैड पहनते हैं और फिर जमकर बल्लेबाजी करते हैं। अपनी बल्लेबाजी के दौरान रैना को अपना पसंदीदा इनसाइड आउट शॉट लगाते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा वह स्पिन गेंदबाज के खिलाफ आगे बढ़कर शानदार शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं। रैना ने अपने कैप्शन में लिखा है ' पहला प्यार, बैक ऑन फील्ड'।
हाल ही में रैना के बचपन के कोच रहे सतपाल कृष्णन की मृत्यु हो गई थी। रैना ने उनकी मृत्यु पर भावुक संदेश में लिखा था, "मेरे कोच कृष्णन सर के निधन के बारे में सुनकर मेरा दिल दुखा है। मेरी सभी उपलब्धियों और कड़ी मेहनत के पीछे उनका हाथ है। उन्होंने मुझे जो सबक सिखाया, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। वह मेरी यादों और प्रार्थनाओं में हमेशा रहेंगे। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।"
ऐसा रहा है रैना का अंतरराष्ट्रीय करियर
रैना ने भारत की ओर से 226 वनडे में 5,615 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 36 अर्धशतक भी लगाए हैं। रैना ने 18 टेस्ट में 768 रन बनाए हैं।
इसके अलावा उन्होंने 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें 29.18 की औसत से 1,605 रन बनाए थे। वह उन चुनिंदा भारतीय बल्लेबाजों में शुमार हैं, जिन्होंने खेल के तीनों प्रारूप में शतक लगाए हैं।