टेबल टेनिस में भारत को पुरुष डबल्स का सिल्वर, फाइनल में शरत कमल-साथियान की जोड़ी हारी

Sharath Achanta & Sathiyan Gnanasekaran - Silver Medal, CWG 22
Sharath Achanta & Sathiyan Gnanasekaran - Silver Medal, CWG 22

Commonwealth Games 2022 में भारत के अचंत शरत कमल एवं साथियान ज्ञानशेखरन ने रजत पदक जीता है। टेबल टेनिस पुरुष डबल्स के रोमांचक फाइनल में भारतीय जोड़ी को इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल एवं लियाम पिचफोर्ड ने 3-2 से हराया। गौरतलब है कि 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में इंग्लैंड की इसी जोड़ी ने अचंत शरत कमल एवं साथियान ज्ञानशेखरन को फाइनल में हराया था।

भारतीय जोड़ी ने पहले गेम में 11-8 से जीत हासिल कर बढ़त बनाई थी, लेकिन इंग्लिश जोड़ी ने अगले दो गेम में 11-8 और 11-3 से जीत हासिल कर बढ़त ले ली। चौथे गेम में भारतीय जोड़ी ने 11-7 से जीत हासिल की और स्कोर 2-2 से बराबर हो गया। आखिरी गेम में इंग्लैंड की जोड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 11-4 से एकतरफा जीत हासिल कर स्वर्ण पदक जीत लिया। सिंगापुर के पोह शाओ फेंग और क्लारेंस चिउ ने कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया।

कॉमनवेल्थ गेम्स में यह भारत का टेबल टेनिस में कुल मिलाकर 23वां और पांचवां रजत पदक है।

Quick Links

Edited by Prashant