CWG 2022 में टेबल टेनिस गोल्ड जीतने वाली भारतीय टीम को सोशल मीडिया पर मिल रही ढेरों बधाई

2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में टेबल टेनिस पुरुष टीम के गोल्ड के साथ भारतीय खिलाड़ी।
2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में टेबल टेनिस पुरुष टीम के गोल्ड के साथ भारतीय खिलाड़ी।

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम ने सिंगापुर को 3-1 से हराया और गोल्ड अपने नाम किया। शरत कमल, हरमीत देसाई, साथियान ज्ञानशेखरन और सनिल शेट्टी की चौकड़ी ने पूरे टूर्नामेंट में टीम ईवेंट में देश का दबदबा बनाए रखा और लगातार दूसरी बार टीम को कॉमनवेल्थ खेलों में पहला स्थान दिलाया। इस जीत के बाद ट्विटर, इंस्टाग्राम पर बड़ी-बड़ी हस्तियों समेत पूरा देश इन चार खिलाड़ियों को बधाई देने में लग गया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से चारों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया गया। ट्वीट में राष्ट्रपति ने लिखा कि चारों खिलाड़ियों ने देश का दिल जीत लिया है और उनकी जीत देश के युवाओं को काफी प्रेरित करेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम के जज्बे को सलाम किया और उनके द्वारा सेट किए गए स्तर की तारीफ की। भारत ने 2006 मेलबर्न खेलों में पुरुष टीम ईवेंट का गोल्ड पहली बार जीता था और पिछली बार 2018 के गोल्ड कोस्ट खेलों में भी इस ईवेंट में गोल्ड अपने नाम किया था। तब भी टीम में ये चारों खिलाड़ी शामिल थे।

क्रिकेटन वीरेंदर सहवाग ने भी गोल्ड लाने पर टीम को बधाई दी। मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी टीम की तारीफ में ट्वीट किया। वसीम जाफर समेत कई अन्य खिलाड़ियों ने भी टीम को शुभकामनाएं दी। आईपीएल की टीमों के आधिकारिक हैंडल से भी चारों खिलाड़ियों के लिए ट्वीट किया गया।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने टेबल टेनिस खिलाड़ियों के लिए ट्वीट कर शुभकामनाएं दी।

टेबल टेनिस का खेल पहली बार 2002 में कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया था। 2002 में इंग्लैंड ने पुरुष टीम का खिताब जीता था, जबकि 2010, 2014 में सिंगापुर ने इसे जीता। 2006, 2018 और अब 2022 में भारत ने पुरुष टीम का गोल्ड जीतने में कामयाबी हासिल की है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़