राफेल नडाल ने साल 2022 के सीजन का अंत जीत के साथ किया है। इटली के तुरीन में चल रहे एटीपी फाइनल्स के अपने आखिरी ग्रुप मैच में विश्व नंबर 2 नडाल ने विश्व नंबर 4 नॉर्वे के कैस्पर रूड पर 7-5, 7-5 से जीत हासिल की। ग्रीन ग्रुप में अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हारकर खिताब की दौड़ से पहले ही बाहर होने वाले नडाल ने अपने करियर में आज तक एटीपी फाइनल्स का खिताब नहीं जीता है।
प्रतियोगिता में चोटिल विश्व नंबर 1 कार्लोस अल्कराज के नहीं खेलने की वजह से नडाल को टॉप सीड मिली थी। ग्रीन ग्रुप में इससे पहले फील्किस ऑगर-अलियासिमे और टेलर फ्रिट्ज ने उन्हें मात दी थी। साल के आखिरी एटीपी टेनिस टूर्नामेंट एटीपी फाइनल्स में सीजन के टॉप 8 पुरुष सिंगल्स और डबल्स खिलाड़ी भाग लेते हैं। सिंगल्स में खिलाड़ियों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा जाता है। हर ग्रुप में खिलाड़ी राउंड रॉबिन की तर्ज पर आपस में मैच खेलते हैं और टॉप दो- दो खिलाड़ी हर ग्रुप से सेमीफाइनल में जाते हैं। ग्रीन ग्रुप से कैस्पर रूड पहले ही सेमीफाइनल में जा चुके हैं जबकि दूसरे सेमीफाइनल का फैसला फीलिक्स और टेलर फ्रिट्ज के बीच होने वाले मैच से होगा।
नए सीजन पर नजर
नडाल अपने करियर में दो बार प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे, लेकिन जीत नहीं पाए। साल 2010 में उन्हें रॉजर फेडरर के हाथों फाइनल में हार मिली जबकि 2013 में नोवाक जोकोविच ने नडाल को मात दी। इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन के रूप में दो ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नडाल ने फिलहाल 22 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम का रिकॉर्ड अपने नाम बरकरार रखा है।
हालांकि इस साल चोटों से भी वो काफी परेशान रहे जिसका असर उनके खेल पर दिखा, लेकिन हालिया इंटरव्यू में नडाल ने फैंस से वादा किया कि वो अपने खेल का स्तर वापस पाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। अगले साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन में नडाल अपना खिताब बचाने उतरेंगे।