पूर्व विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच कजाकिस्तान में हो रहे अस्ताना ओपन के सिंगल्स चैंपियन बन गए हैं। जोकोविच ने विश्व नंबर 6 ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को 6-3, 6-4 से हराया और इस एटीपी 500 खिताब को अपने नाम कर लिया। चौथी सीड जोकोविच की ये लगातार 9वीं जीत है और इस सीजन का चौथा खिताब है। यही नहीं उन्होंने करियर में अब कुल 90 एटीपी सिंगल्स खिताब हासिल कर लिए हैं।
इस जीत के साथ ही जोकोविच नवंबर मे होने वाले एटीपी फाइनल्स के लिए भी क्वालीफाई कर चुके हैं। जोकोविच और सितसिपास के बीच यह 10वां मुकाबला था जिसमें 8वीं बार जोकोविच को जीत मिली है। सितसिपास के लिए हार काफी निराश करने वाली थी क्योंकि वह 9वीं बार किसी एटीपी 500 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन आज तक इस दर्जे का एक भी टाइटल नहीं जीत पाए हैं। हालांकि अब सितसिपास एक बार फिर एटीपी रैंकिंग में टॉप 5 में पहुंच गए हैं।
जीत के बाद जोकोविच से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी 90 खिताब तक जाने के बारे में कल्पना की थी, तो जोकोविच ने हां में जवाब दिया। उन्होंने कहा,
मैंने सच में ये सपना देखा था। मैंने हमेशा उम्मीद की थी कि मेरा करियर महान होगा। लेकिन इस बात का अंदाजा नहीं था कि इतने फाइनल्स, इतने टूर्नामेंट खेल पाऊंगा और जीत पाऊंगा। लेकिन मेरा सपना हमेशा से ही इस खेल में ऊंचाईयों को छूने का था। मैं खुशनसीब हूं कि इस उम्र में भी इस लेवल की टेनिस खेल पा रहा हूं। 35 की उम्र 25 नहीं होती। लेकिन इस स्तर के मुकाबलों में अनुभव हम जैसे खिलाड़ियों के काफी काम आता है।
जोकोविच ने इस साल रोम मास्टर्स, विम्बल्डन, टेल अवीव ओपन के खिताब के बाद ये चौथा खिताब हासिल किया है। इस साल अपनी नंबर 1 की रैंकिंग गंवाने वाले जोकोविच का निशाना अब एटीपी वर्ल्ड फाइनल्स होगा।