रिकॉर्ड 22 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल को एटीपी फाइनल्स 2022 के अपने दूसरे मैच में कनाडा के फीलिक्स ऑगर-अलियासिमे के हाथों हार का सामना करना पड़ा। विश्व नंबर 2 नडाल को 22 साल के फीलिक्स ने टूर्नामेंट में रेड ग्रुप के मैच में 6-3, 6-4 से मात दी।
पहले मैच में फीलिक्स को रूड के हाथों हार मिली थी, लेकिन फीलिक्स ने इस हार की शिकन नडाल के खिलाफ चेहरे पर आने भी नहीं दी। नडाल की ये लगातार दूसरी हार है और इसके साथ ही वो प्रतियोगिता को जीतने के दावेदार भी नहीं रहे। खास बात ये है कि नडाल अपने करियर में इस खिताब को कभी नहीं जीत पाए हैं।
अपने करियर का पहला एटीपी फाइनल्स खेल रहे फीलिक्स ने पहले सेट में दो मौकों पर शानदार वापसी कर अपनी सर्विस बचाई और ब्रेक प्वाइंट जीत नडाल को बैकफुट पर ला दिया। नडाल ने कोशिश भरपूर की, लेकिन युवा फीलिक्स की बेहरीन सर्व उन पर भारी पड़ी। नडाल इससे पहले रेड ग्रुप के अपने पहले मैच में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज के हाथों हारे थे। टूर्नामेंट में टॉप 8 खिलाड़ियों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप में सभी खिलाड़ियों के बीच एक-एक मैच होना है। टॉप 2 खिलाड़ी दोनों ग्रुप से सेमीफाइनल में जाएंगे।
रेड ग्रुप के एक अन्य मैच में विश्व नंबर 3 कैस्पर रूड ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को मात दी और इसके साथ ही नडाल ग्रुप में आखिरी स्थान पर हैं और सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गए हैं। कैस्पर रूड ने पहला मैच भी जीता था और उनके पास दो जीत हैं जिस वजह से वो सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
नडाल को अपना तीसरा और आखिरी ग्रुप मैच रुड के खिलाफ ही खेलना है। अब रेड ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचने वाले एक और खिलाड़ी फीलिक्स या फ्रिट्ज में से एक हो सकते हैं। इन दोनों के बीच ही मैच होना है, और इसका विजेता रूड के साथ ग्रुप रेड से सेमीफाइनल में पहुंचेगा।