पूर्व विश्व नंबर 1 और 4 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता नेओमी ओसाका मियामी ओपन के चौथे दौर में पहुंच गई हैं। जापान की ओसाका को तीसरे दौर में चेक रिपब्लिक की केरोलीन मुचोवा के खिलाफ वॉकओवर मिला जिसकी वजह से वो टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं।
मैच से ठीक पहले मुचोवा ने पेट की मांसपेशियों में दिक्कत की वजह से मुकाबले से हटने का फैसला किया और अपनी रिकवरी को महत्त्व दिया। मुचोवा पिछले साल भी पेट की मांसपेशियों में दिक्कत की वजह से काफी समय टेनिस से दूर रही थीं और पिछले साल यूएस ओपन के बाद अब मियामी ओपन में खेल रहीं थीं। वहीं नेओमी ने टूर्नामेंट में इससे पहले खेले दोनों मैचों में सीधे सेटों में जीत हासिल की थी। पिछले दौर में तो उन्होंने 13वीं वरीयता प्राप्त एंजेलिक कर्बर को हराया। नेओमी चौथे राउंड में अमेरिकी की एलिसन रिस्के का सामना करेंगी।
इटली की लूसिया ब्रॉन्जेटी को भी रूस की एना कलिन्सकाया की चोट के कारण चौथे दौर में सीधे प्रवेश मिला। यही नहीं, एक अन्य मैच में चेक रिपब्लिक की सिनियाकोवा ने भी प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया की दारिया सिवेल को वॉकओवर दे दिया। सिनियाकोवा ने जब मैच छोड़ा तो वह 0-6, 0-1 से पीछे चल रहीं थीं।
वरीयता प्राप्त खिलाड़ियां जीतीं
टूर्नामेंट में कुछ ही वरीयता प्राप्त महिला सिंगल्स खिलाड़ी बची हैं। आठवीं वरीयता प्राप्त ट्यूनिशिया की ओंस जेबूर ने एस्टोनिया की काइया कनेपी को 6-3, 6-0 से हराया और चौथे राउंड में जगह बनाई। स्विट्जरलैंड की 22वीं वरीयता प्राप्त बेलिंडा बेन्चिक ने ब्रिटिश सनसनी हेदर वॉटसन को मात देते हुए चौथे दौर में जगह बनाई। बेल्चिक ने मैच 6-4, 6-1 से अपने नाम किया।
नौवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका की डेनिऐल कॉलिन्स ने रूस की वेरा ज्वोनेरेवा को 6-1, 6-4 से हराया और अगले दौर में पहुंच गईं। अमेरिकी की ही एलिसन रिस्के ने हमवतन एन ली को तीन सेट तक चले मैच में 6-2, 3-6, 6-3 से हराते हुए अगले दौर में जगह बनाई।