नोवाक जोकोविच ने साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन को जीतने के साथ ही करियर में सर्वाधिक 24 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। जोकोविच मौजूदा समय में टेनिस के खेल का चेहरा हैं और 36 साल की उम्र में भी वह शानदार अंदाज में खेलते हुए लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं।
यूएस ओपन को जीतने के साथ ही इस खिलाड़ी ने कुछ नए रिकॉर्ड अपने नाम किए और कुछ रिकॉर्ड में आंकड़ों को और बढ़ा दिया। आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ खास कीर्तिमानों के बारे में जो इस बार यूएस ओपन के जरिए जोकोविच ने अपने नाम किए -
1) सर्वाधिक सिंगल्स ग्रैंड स्लैम
नोवाक जोकोविच इस साल जून में फ्रेंच ओपन जीतने के साथ ही सर्वाधिक सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी बन गए थे। लेकिन अब यूएस ओपन जीतने के साथ ही ओपन एरा में सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में वह टॉप पर आ गए हैं। इस मामले में वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी मार्गरेट कोर्ट की बराबरी कर चुके हैं जिन्होंने अपने करियर में कुल 24 एकल ग्रैंड स्लैम महिला सिंगल्स खिताब जीते। फिलहाल इन दोनों के बाद दूसरे स्थान पर 23 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम के साथ अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स हैं, तीसरे स्थान पर 22 ग्रैंड स्लैम के साथ राफेल नडाल और स्टेफी ग्राफ हैं, और चौथे स्थान पर 20 ग्रैंड स्लैम के साथ रॉजर फेडरर हैं।
2) सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम फाइनल
नोवाक जोकोविच अपने करियर में अब तक कुल 36 ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल चुके हैं। इस मामले में वह सभी खिलाड़ियों में सबसे आगे हैं। दूसरे स्थान पर स्विट्जरलैंड के पूर्व विश्व नंबर 1 रॉजर फेडरर हैं जिन्होंने 31 बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स फाइनल खेला। जोकोविच ने यूएस ओपन फाइनल के साथ ही अपने कीर्तिमान के आंकड़े को और बढ़ा दिया है।
3) सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल
नोवाक जोकोविच ने जब यूएस ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया तो उन्होंने रॉजर फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जोकोविच अब 47 ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल खेल चुके हैं और इस मामले में उन्होंने फेडरर के 46 सेमीफाइनल के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। फिलहाल सर्वाधिक क्वार्टरफाइनल के मामले में रॉजर फेडरर (58) सबसे आगे हैं, लेकिन 57 ग्रैंड स्लैम क्वार्टरफाइनल खेल चुके नोवाक जोकोविच जल्द ही यह रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।
4) सर्वाधिक हफ्तों तक नंबर 1
नोवाक जोकोविच ने इस साल यूएस ओपन में जैसे ही पहले दौर का मैच जीता, तो उन्होंने एटीपी रैंकिंग में नंबर 1 पायदान पर वापसी पक्की कर ली। अब खिताब जीतने के बाद यह खुशी दोगुनी हो गई है। जोकोविच सोमवार से विश्व नंबर 1 के रूप में 390वां हफ्ता शुरु करेंगे जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
5) सबसे ज्यादा उम्र के फाइनलिस्ट
इस बार यूएस ओपन का फाइनल 36 साल के जोकोविच और 27 साल के डेनिल मेदवेदेव के बीच हुआ। जोकोविच और मेदवेदेव की उम्र को जोड़ें तो यह आंकड़ा 63 साल 9 महीने का बनता है। ओपन एरा में यूएस ओपन में खेले गए फाइनल में दोनों फाइनलिस्ट की उम्र जोड़ने पर यह सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले साल 2002 में 31 साल के पीट सैम्प्रास और 32 साल के आंद्रे आगासी की उम्र साथ जोड़कर सबसे ज्यादा बनी थी।