पेरिस मास्टर्स : जोकोविच  जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में, अल्कराज भी अंतिम 8 में

तीसरे दौर में शॉट रिटर्न करते नोवाक जोकोविच।
तीसरे दौर में शॉट रिटर्न करते नोवाक जोकोविच।

साल के आखिरी एटीपी मास्टर्स टूर्नामेंट पेरिस मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल में पूर्व विश्व नंबर 1 नोवाक जोकोविच पहुंच गए हैं। सर्बिया के जोकोविच ने तीसरे दौर में रूस के कैरन खाचानोव पर 6-4, 6-1 से जीत हासिल की। खाचानोव ने साल 2018 में इस प्रतियोगिता के फाइनल में जोकोविच को हराकर सभी को चौंका दिया था, पर इस बार जोकोविच ने उस हार का बदला ले लिया।

पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट के गत विजेता जोकोविच की ये इस प्रतियोगिता में लगातार 11वीं जीत है। जोकोविच ने इस साल विम्बल्डन समेत कुल 4 खिताब जीते हैं और वो पेरिस मास्टर्स के जरिए साल का पांचवा खिताब जीतने की कोशिश में हैं। फिलहाल विश्व रैंकिंग में नंबर 7 पर काबिज जोकोविच का मुकाबला क्वार्टरफाइनल में इटली के लोरेंजो मुसेटी से होगा। मुसेटी ने बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व नंबर 3 नॉर्वे के कैस्पर रूड को 4-6, 6-4, 6-4 से मात दी।

विश्व नंबर 1 खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्कराज भी प्रतियोगिता के अंतिम 8 में पहुंच गए हैं। अल्कराज ने तीसरे दौर में बुल्गारिया के ग्रेगोर दिमित्रोव पर 6-1, 6-3 से जीत दर्ज की। पिछले साल अल्कराज यहां तीसरे दौर में हारकर बाहर हो गए थे। क्वार्टरफाइनल में अल्कराज का सामना डेनमार्क के होल्गर रुने से होगा। रूने ने बड़ा उलटफेर करते हुए सातवीं सीड रूस के एंड्री रुब्लेव को 6-4, 7-5 से हराया। पांचवी सीड ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास भी जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं।

आठवीं सीड कनाडा के फीलिक्स ऑगर-अलिसियामे ने भी अंतिम 8 में जगह बना ली है। 21 साल के फीलिक्स ने फ्रांस के जिलीस सिमोन को 6-1, 6-3 से हराया। सिमोन के करियर का ये आखिरी प्रोफेशनल मैच था। 8वीं सीड फीलिक्स का सामना क्वार्टरफाइनल में 16वीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो के साथ होगा। टियाफो ने ऑस्ट्रेलिया के ऐलेक्स मिनोर पर 6-3, 7-6 से जीत दर्ज की। मिनोर ने पूर्व विश्व नंबर 1 डेनिल मेदवेदेव को पिछले दौर में हराकर बाहर किया था।

App download animated image Get the free App now