रोहन बोपन्‍ना और डेनिस शापोवालोव की जोड़ी वेस्‍टर्न एंड सदर्न ओपन डबल्‍स इवेंट के पहले दौर में हुई बाहर

रोहन बोपन्‍ना
रोहन बोपन्‍ना

पांच महीने के बाद एक्‍शन में लौटे भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्‍ना और उनके कनाडाई जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव को वेस्‍टर्न एंड सदर्न ओपन पुरुषों के डबल्‍स इवेंट के पहले राउंड में शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। 2019 यूएस ओपन के रनर्स अप मार्सेल ग्रेनोलर्स व होरासियो जेबालोस की जोड़ी ने रोहन बोपन्‍ना-डेनिस शापोवालोव को 6-4, 7-6 (1) से मात दी। 42,22,190 यूएस डॉलर ईनामी राशि वाले हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट यूएस ओपन की तैयारी के लिहाज से खेला जा रहा है।

रोहन बोपन्‍ना के लिए लिएंडर पेस के साथ मार्च में क्रोएशिया के खिलाफ डेविस कप के बाद यह पहला प्रतिस्‍पर्धी मुकाबला था। रोहन बोपन्‍ना पिछले साल इंडियन वेल्‍स मास्‍टर्स के बाद से शापोवालोव के साथ लगातार जोड़ी बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले रोहन बोपन्‍ना ने हमवतन दिविज शरण के साथ जोड़ी बनाई थी।

रोहन बोपन्ना की मैच के बाद प्रतिक्रिया

रोहन बोपन्‍ना ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, 'यह बहुत नजदीकी मुकाबला था। मैं अपने प्रदर्शन से बहुत संतुष्‍ट हूं। ईमानदारी से कहूं तो पांच महीने के बाद जिस तरह हमने खेला, वो भी सीधे टूर्नामेंट में आकर, उससे संतुष्‍ट हूं। हमने बहुत अच्‍छी टीम के खिलाफ मुकाबला खेला। मुझे लगा कि शुरूआत में मेरा प्रदर्शन थोड़ा तंग होगा, लेकिन फिर अच्‍छा महसूस होने लगा।'

रोहन बोपन्‍ना ने आगे कहा, 'हमारे पास कुछ मौके थे। हमने लगातार तीन ड्यूस अंक गंवाए जब उनकी सर्विस पर 2-3 स्‍कोर था और फिर मेरी सर्विस पर स्‍कोर 3-3 से बराबर हुआ और फिर जब उनकी सर्विस पर स्‍कोर 4-3 था। वो तीन गेम हमारे पास ड्यूस अंक थे, लेकिन हमारे पक्ष में नतीजा नहीं आया। दूसरा सेट भी काफी करीबी था। हमने जोर लगाया, लेकिन टाई-ब्रेक में वह बेहतर टीम रही। बहरहाल, हम शुरूआत से खुश हैं। हम अब यूएस ओपन के लिए अगले कुछ दिन अभ्‍यास करेंगे।' बता दें कि यूएस ओपन 31 अगस्‍त से शुरू होगा।

वेस्‍टर्न एंड सदर्न ओपन के तीसरे राउंड में पहुंचे सितसिपास

रोहन बोपन्‍ना भले ही पहले राउंड में बाहर हो गए हो, लेकिन वेस्‍टर्न एंड सदर्न ओपन के पुरुष सिंगल्‍स इवेंट में चौथी वरीय स्‍टेफानोस सितसिपास ने ग्रैंड स्‍लैम फाइनलिस्‍ट केविन एंडरसन को 6-1, 6-3 से मात देकर तीसरे राउंड में प्रवेश किया। सितसिपास को एंडरसन को मात देने में केवल 69 मिनट लगे। सितसिपास ने मैच के बाद कहा, 'यह कड़ा मुकाबला था। वापसी करके अपना ध्‍यान लगा पाना और मुकाबला जीतना, मेरे लिए शानदार रहा। मुझे वापसी की जरूरत थी। मेरा प्रयास शानदार रहा। मेरा प्रदर्शन अच्‍छा रहा और मेरे सर्विस प्‍वाइंट्स अतुल्‍नीय थे।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now