US Open 2016 राउंड अप : राफेल नडाल हारे, मिक्स्ड डबल्स में सानिया मिर्ज़ा का सफर समाप्त

US Open 2016 के सातवें दिन दो बड़े उलटफेर देखने को मिले। भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्ज़ा मिक्स्ड डबल्स में जबकि स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल पुरुष सिंगल्स में हारकर बाहर हो गए हैं। नडाल रविवार को आर्थर अशे स्टेडियम में युवा लुकास पौइले से पुरुष सिंगल्स के मैच में हारकर US Open से बाहर हो गए हैं। 14 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल को फ्रेंचमैन से पांच सेटों तक चले मुकाबले में 6-1, 2-6, 6-4, 3-6, 7-6 (8-6) से शिकस्त झेलना पड़ी। लुकास ने तीन घंटे सात मिनट में यह मुकाबला जीता। लुकास पौइले US Open 2016 के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करने वाले तीसरे फ्रेंच खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा जो विल्फ्रेड सोंगा और गाएल मोंफिल्स भी अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। मैच के बाद नडाल ने स्वीकार किया कि फोरहैंड पर शॉट मिस करना उनकी सबसे बड़ी गलती रही। उन्होंने कहा, 'मैंने अच्छा खेला। मैं विनर लगाने की पोजीशन में था, लेकिन फिर गलती हो गई। यही मैच हार गया। विरोधी खिलाड़ी ने भी अच्छा खेला और मुझे जीत से वंचित कर दिया।' सर्वश्रेष्ठ महिला डबल्स टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा को मिक्स्ड डबल्स में शिकस्त झेलना पड़ी। शीर्ष वरीय सानिया और इवान डोडीग की जोड़ी को गैर वरीय बारबोरा क्रेज्सिकोवा व मरीन द्रगंजा ने 6-3। 6-4 से हराया। पुरुष सिंगल्स के अन्य मुकाबलों में नोवाक जोकोविक ने ब्रिटेन के काइल एडमंड को सीधे सेटों में 6-2, 6-1, 6-4 से हराया। सोंगा को अमेरिका के जैक सोक के सामने संघर्ष करना पड़ा और उन्होंने मैच 6-3, 6-3, 6-7 (7-9), 6-2 से जीता। मोंफिल्स ने मार्कोस बघदातिस को आसानी से 6-3, 6-2, 6-3 से हराया। अब क्वार्टरफाइनल्स में जोकोविक को सोंगा की चुनौती का सामना करना होगा जबकि मोंफिल्स का मैच लुकास पौइले से होगा। महिला सिंगल्स के मुकाबलों में भी कई रोचक परिणाम सामने आए। दूसरी वरीय एंजेलिक कर्बर ने जर्मनी की पेट्रा क्विटोवा को 6-3, 7-5 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। कैरोलिन वोजनियाकी और अनास्तासिजा सेवास्तोवा का शानदार सफर जारी रहा। वोजनियाकी ने मैडिसन कीस को 6-3, 6-4 से हराया जबकि सेवास्तोवा ने 13वीं वरीय जोहाना कोंटा को 6-4, 7-5 से हराया। रोबर्टा विंसी ने लेसिया सुरेंको को 7-6 (7-5), 6-2 से हराकर अंतिम 8 में अपनी जगह पक्की की।