US Open 2016 राउंड अप : सेरेना विलियम्स ने रॉजर फेडरर को पछाड़ा

दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने सोमवार को US Open 2016 के 8वें दिन एक खास उपलब्धि अपने नाम की। वह ओपन एरा में सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम मैच जीतने वाली टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं। अमेरिकी खिलाड़ी ने स्विट्ज़रलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रॉजर फेडरर को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। सेरेना ने महिला सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल मैच में यारोस्लावा श्वेडोवा को 6-2, 6-3 से हराकर ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में अपनी 308वीं जीत दर्ज की। इस तरह सेरेना ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में सर्वाधिक जीत दर्ज करने वाली टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं। फेडरर ने ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट्स में अब तक 307 जीत दर्ज की है। मैच के बाद फेडरर को पीछे छोड़ने के बारे में बात करते हुए सेरेना विलियम्स ने कहा, 'मुझे नहीं पता यह रिकॉर्ड कब तक मेरे नाम रहेगा। हम दोनों देखेंगे। उम्मीद करती हूं कि हम दोनों ही लगातार कई वर्षों तक खेले। मुझे पता था कि ऐसा कमाल करना है। मुझे ये भी पता है कि वो (रॉजर फेडरर) मुझे जल्द पीछे छोड़ सकते हैं। इसलिए हम देखते हैं कि आगे क्या होता है। फिलहाल मेरा ध्यान अगले मैच में जीत पर टिका है।' वहीं पुरुष सिंगल्स में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो का शानदार सफर जारी है। सोमवार को गैरवरीय अर्जेंटीनी खिलाड़ी ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया क्योंकि आठवीं वरीय डोमिनिक थिएम ने चोट के चलते मैच बीच में ही छोड़ दिया। हालांकि पोत्रो इस मैच में थिएम पर हावी ही थे और मैच छोड़ने से पूर्व अर्जेंटीनी खिलाड़ी ने 6-3, 3-2 की बढ़त बनाए रखी थी। अब क्वार्टरफाइनल में डेल पोत्रो का मुकाबला पूर्व ऑस्ट्रेलियाई और फ्रेंच ओपन चैंपियन स्टान वावरिंका से होगा। वावरिंका ने संघर्षपूर्ण मैच में यूक्रेन के इल्या मर्चेंको को 6-4, 6-1, 6-7 (5/7), 6-3 से हराया। दूसरी वरीय और 2012 के चैंपियन एंडी मरे ने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-1, 6-2, 6-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की की। अब उनका मुकाबला जापान के की निशिकोरी से होगा। निशिकोरी ने 37 वर्षीय इवो कार्लोविक को 6-3, 6-4, 7-6 (7/4) से हराया। पुरुष सिंगल्स के पहले दो क्वार्टरफाइनल मैच मंगलवार को खेले जाएंगे जिसमें नोवाक जोकोविक का सामना फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा से होगा जबकि नडाल को बाहर करने वाले फ्रांस के लुकास पौइले अपने हमवतन गाएल मोंफिल्स की चुनौती का सामना करेंगे। महिला सिंगल्स में रोमानिया की सिमोना हालेप ने स्पेन की कार्ला सुआरेज़ नवर्रो को 6-2, 7-5 से हराकर लगातार दूसरे वर्ष क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। वहीं मिक्स्ड डबल्स में भारत के रोहन बोपन्ना का सफर समाप्त हो गया है। बोपन्ना और कनाडा की उनकी पार्टनर गेब्रिएला डब्रोव्सकी को क्वार्टरफाइनल्स में कोलंबिया के रोबर्ट फराह और जर्मनी की एना-लेना ग्रोएनेफेल्ड की जोड़ी से 58 मिनटों में 6-1, 2-6, 8-10 से शिकस्त झेलना पड़ी।