मीराबाई चानू ने एशियाई भारोत्‍तोलक चैंपियनशिप्‍स में नया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया

मीराबाई चानू
मीराबाई चानू

भारतीय भारोत्‍तोलक मीराबाई चानू ने शनिवार को ताशकेंट में चल रही एशियाई वेटलिफ्टिंग स्‍पर्धा के क्‍लीन एंड जर्क इवेंट में 119 किग्रा भारत उठाकर नया विश्‍व रिकॉर्ड स्‍थापित किया है। मीराबाई चानू ने पुराने 118 किग्रा वर्ग के मार्क का रिकॉर्ड तोड़ा। मीराबाई चानू ने नया राष्‍ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया जब उन्‍होंने कुल 205 किग्रा (86 किग्रा स्‍नैच + 119 किग्रा क्‍लीन एंड जर्क) का भार उठाया, जिसने उन्‍हें ब्रॉन्‍ज मेडल दिलाया।

भारतीय भारोत्‍तोलक सतीश कुमार शिवालिंगम ने मीराबाई चानू को नया विश्‍व रिकॉर्ड बनाने पर शुभकामनाएं दी है। सतीश कुमार शिवालिंगम ने ट्विटर के जरिये मीराबाई चानू को शुभकामना दी। सतीश ने ट्वीट किया, 'मीराबाई चानू को क्‍लीन एंड जर्क में 119 किग्रा भार उठाने के नए विश्‍व रिकॉर्ड की शुभकामनाएं। वह ऐसा इतिहास रचने वाली भारत की पहली महिला भारोत्‍तोलक बनीं।' पिछले महीने फेंसर भवानी देवी ने टोक्‍यो ओलंपिक्‍स के लिए क्‍वालीफाई करके इतिहास रचा था। भवानी देवी ओलंपिक्‍स के लिए क्‍वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला फेंसर बनीं थीं।

खेल मंत्री किरेन रीजिजू ने भवानी को बधाई दी थी। बता दें कि भवानी देवी ने एडजस्‍टेड ऑफिशियल रैंकिंग (एओआर) के आधार पर ओलंपिक के लिए क्‍वालीफाई किया।

टोक्‍यो ओलंपिक्‍स इस साल 23 जुलाई से 8 अगस्‍त तक आयोजित होना है। वहीं पैरालंपिक्‍स 23 अगस्‍त से 5 सितंबर तक होना है। टोक्‍यो ओलंपिक्‍स पिछले साल आयोजित होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्‍थगित कर दिया गया था।

मीराबाई चानू से मेडल की उम्‍मीद

सिडनी ओलंपिक (2000) में ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट भारतीय भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी ने उम्मीद जताई थी कि मीराबाई चानू अपने पिछले ओलंपिक के अनुभव का फायदा उठाते हुए टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीतेंगी। मीराबाई टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतने की मजबूत दावेदार हैं। ओलंपिक में पदक जीतने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि मीराबाई चानू इस साल ओलंपिक में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने पिछले ओलंपिक से काफी कुछ सीखा है, मैं इस बात को लेकर लगभग आश्वस्त हूं कि वह इस बार पदक जीतेगी।'