Commonwealth Games 2022 में भारत के रवि दहिया ने रेसलिंग 57kg वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है। टोक्यो ओलंपिक्स में रजत पदक जीतने वाले रवि ने अपने पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में ही स्वर्ण जीतकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का 10वां स्वर्ण और कुल मिलाकर 32वां पदक है।
रवि ने फाइनल में नाइजीरिया के एबीकेवेनिमो वेल्सन (रजत पदक) को 10-0 से हराया और स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा कर लिया। इससे पहले रवि ने क्वार्टरफाइनल में न्यूजीलैंड के सूरज सिंह को 10-0 और सेमीफाइनल में पाकिस्तान के असद अली को 14-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। पाकिस्तान के असद अली और कनाडा के डारथे कैपेलन ने 57kg वर्ग में कांस्य पदक जीता।
रेसलिंग में यह भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स में 47वां स्वर्ण और कुल मिलाकर 110वां पदक है।
Edited by Prashant
Be the first one to comment

GIF
Comment in moderation